जैसा की आपको पता ही है की चीन किसी भी  दुनिया की चीज का डुप्लिकेट कॉपी काफी जल्दी  तैयार कर लेता है  यहां तक चीन ने नकली सूर्य भी तैयार कर लिया है।  

अब चीन के एक शख्स ने foldable iPhone तैयार कर लिया है, जबकि एपल को अभी तक इसकी कानों-कान खबर भी नहीं है। 

oppo foldable phone price

वही यदि एपल के एक चाइनीज फैन ने अपने इस फोल्डेबल आईफोन को iPhone V नाम दिया है। इस फोल्डेबल आईफोन में clamshell डिस्प्ले भी है  

और इस वीडियो को  शेयरिंग प्लेटफॉर्म BiliBili पर शेयर किया गया है। foldable iPhone की डिजाइन गैलेक्सी Galaxy Z Flip और Moto Razr जैसी है।  

आपको बता दे की नीचे वाले हिस्से में मदरबोर्ड, मेमोरी और प्रोसेसर है, जबकि ऊपरी हिस्से में बैटरी और कैमरा सेंसर है। तथा एक शख्स ने इस फोल्डेबल आईफोन के लिए पूरे एक साल मेहनत की है।

 तथा सबसे खास बात यह है कि यह foldable iPhone चल भी रहा है यानी इसे आप किसी साधारण आईफोन की तरह इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

इसके अलावा इसमें A16 बायोनिक चिपसेट के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले भी है जो कि फोल्ड हो सकती है। इसमें सेरेमिक शील्ड टेक्नोलॉजी भी है। 

ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।