आपको बया दे की जर्मनी के साथ फीफा वर्ल्ड कप के 92 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब वो इसके बैक टू बैक टूर्नामेंट के फर्स्ट राउंड से ही बाहर हुई है.

साथ ही FIFA World Cup 2022 में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. ये उलटफेर जापान ने किया है, साथ ही जिसने स्पेन को हराकर 20 साल बाद टूर्नामेंट के नॉकआउट में जगह पक्की की है.

हालांकि यदि जापान के किए इस उलटफेर का खामियाजा जर्मनी को भुगतना पड़ा है. जर्मन टीम को टूर्नामेंट का खिताबी दावेदार माना जा रहा था 

लेकिन, इसी बीच  स्पेन पर जापान जीत के बाद उसके आगे बढ़ने के आसार धूल गए. जर्मनी को फीफा वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा है 

जर्मनी के साथ फीफा वर्ल्ड कप के 92 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब वो इसके बैक टू बैक टूर्नामेंट के फर्स्ट राउंड से ही बाहर हुई है. 

साथ ही इससे पहले जर्मनी की टीम 2018 में खेले वर्ल्ड कप के फर्स्ट राउंड से भी बाहर हो गई थी. जर्मनी को टूर्नामेंट से बाहर होने का कड़वा घूंट तब पीना पड़ा है, 

जापान ने स्पेन के खिलाफ बड़ा उलटफेर करते हुए मुकाबले को 2-1 से जीता. इसी बीच स्पेन ने हालांकि मुकाबले के पहले हाफ में बढ़त बना ली थी. 

ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।