Aadhaar Card Download: फोन में आधार कार्ड डाउनलोड करना हुआ अब आसान

 यूनिक आईडेंटिफिकेशन ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आधार कार्ड धारकों के लिए नई सुविधाएं लेकर आया है. स्मार्टफोन यूजर्स अब अपने फोन पर भी अपना आधार डाउनलोड कर सकते हैं. 

स्मार्टफोन पर आधार डाउनलोड करें

1. सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.

2. अब यहां ‘Get Aadhaar’ के विकल्प पर क्लिक करें. 

3. इसके बाद अपना आधार नंबर और सेक्योरिटी कार्ड एंटर करें जो पेज पर दिख रहा है.  

4. अब ‘Send OTP’ पर क्लिक करें. OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगी. 

5. OTP एंटर करें और ‘Verify and download’ करें.  

6. आपके डिटेल्स वेरिफाई होने के बाद आधार कार्ड का पीडीएफ (Aadhar card PDF) डाउनलोड करने के लिये तैयार हो जाएगा. 

7. इसे खोलने के लिये आपको पासवर्ड की जरूरत होगी. डाउनलोड फाइल पर क्लिक करें और पासवर्ड एंटर करें जो आठ कैरेक्टर का होगा. 

8. अनलॉक होते ही ई-आधार कार्ड (e-Aadhaar card) आप अपने फोन पर या इसका फोल्डर मेल पर भेज सकते हैं. अगर आपको इसमें कोई समस्या आ रही है तो आप UIDAI के कस्टमर केयर नंबर 1947 पर संपर्क कर सकते हैं.