अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' शुक्रवा, 18 नवंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ी हुई है।
हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर विजय सलगांवकर इस बार क्या करने वाला है। यह एक्साइटमेंट इसलिए भी है
टीजर और ट्रेलर के अंत में विजय सलगांवकर यानी अजय देवगन के किरदार को कैमरे के सामने बैठकर कबूलनामा देते हुए दिखाया गया है।
टीजर और ट्रेलर में हमें विजय के हंसते-खेलते परिवार, आईजी मीरा के बेटे की हत्या और विजय और उसकी फैमिली का सजा से बचने के लिए बुनी गई
कहानी की पुरानी झलक देखने को मिलती है। साल 2015 में रिलीज हुई इस मलयालम फिल्म के रीमेक में हमने देखा
कि विजय ने आईजी मीरा के बेटे की लाश को पुलिस स्टेशन के नीचे दफ्न कर दिया है। वह गांधी जयंती और 3 अक्टूबर की एक ऐसी कहानी बुनता है
जिसे पुलिस की जांच में सही मान लिया जाता है। समीर की लाश का पुलिस पता नहीं लगा पाती है।
drishyam 2 box office collection
ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।
Learn more