Demant account क्या है?

इसका पूरा नाम Dematerialize है। शेयर मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने के लिए एक demant अकाउंट जरूरी होता है। इसमें सभी शेयर डिजिटली रूप में रहते है।

जैसे हम बैंक में पैसे रखते है ठीक वैसे ही जिस अकाउंट में हमारे शेयर होते है उन्हे ही demant अकाउंट कहते है।

नया अकाउंट खोलने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक सेविंग पासबुक की फोटोकॉपी जरूरी है।

Demant ओपनिंग में दस्तावेज

इसका खुलवाने में पैसे लगते है?  कुछ कंपनी अकाउंट ओपनिंग के लिए कुछ फीस चार्ज करती है। जिसके बाद आप निवेश शुरू करते है।

इसका खुलवाने में पैसे लगते है? 

इसके साथ ही maintenance फीस के तौर पर सालाना कुछ चार्ज भी लेती है ये चार्ज हर कंपनी में अलग होती है।

कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है वह आसानी से अपना demant एकाउंट ओपन करवा सकता है।

कौन Demant एकाउंट खुलवा सकता है?

आप एक कंपनी में अपने नाम से अधिकतम 3 एकाउंट रख सकते है। अगर और एकाउंट चलिए तो दूसरे कंपनी में जाना पड़ेगा।

अधिकतम कितने demant account रख सकते है?

आजकल तो आप सिर्फ app की मदद से demant अकाउंट घर बैठे ओपन कर सकते है।

भारत में कई demant एकाउंट की कंपनियां है जैसे Groww, IND money, Zerodha, इत्यादि।