Critical thinking skills क्या होती है ?

दरअसल क्रिटिकल थिंकिंग हमारे सोचने का ही एक तरीका है जिसमे हम एक लॉजिकल और स्वंतंत्र सोच के साथ किसी समस्सया का उपयुक्त हल निकालते हैंl

विद्यार्थी जीवन में क्या है क्रिटिकल थिंकिंग का महत्त्व?

विद्यार्थी जीवन में क्रिटिकल थिंकिंग का ख़ास महत्त्व है जो कि सिर्फ़ स्कूली जीवन में ही नहीं बल्कि आगे चलके निजी व प्रोफेशनल जीवन में भी काम आएगीl

1. Personality Skills हो जाती हैं बेहतर  2. रचनात्मक सोच में होगा बढ़ावा 3. इम्तिहान में आने वाले तर्क आधारित प्रश्न हल करने में मिलेगी मदद

विद्यार्थी अपने जीवन में क्रिटिकल थिंकिंग किस तरह सीख सकते हैं?

1. Problem को पहचानो 2. Information इकट्ठा करें 3.अपनी सोच को दें एक   मज़बूत आधार 4. स्थिति को समझते हुए अपने        ज्ञान का इस्तेमाल करें  5. Solution पर विचार करें

Top 3 best critical thinking book

1. critical Thinking by Tom Chatfield  2.Thinking Fast And Slow by Daniel Kahneman 3.The Art of Thinking Clearly by Rolf Dobelli