up सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों की आर्थिक मदद करने के लिए up सरकार ने Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana को प्रारम्भ किया है।
इस योजना में आवेदन करने के लिए up सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल upkvib.gov.in जारी कर दिया गया है। अतः आप यहाँ से जा कर आवेदन कर सकते हैं।
1) लाभार्थी उत्तर प्रदेश के निवासी हों। 2) लाभार्थी का उम्र 18 से 50 वर्ष पहले का होगा आवेदन कर सकते है।
योजना के लिए पात्रता
3)आवेदक ग्रामीण क्षेत्र का होना चाहिए या ग्रामीण क्षेत्र में अपना रोजगार करने वाला नागरिक भी इस योजना के लिए पात्र होंगे।
योजना के लिए पात्रता
4) सभी लाभार्थी में 50% अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा जाति के लाभार्थी होंगे।
योजना के लिए पात्रता
1. मूल निवास प्रमाण पत्र 2. आधार कार्ड 3. जन्म सम्बन्धित प्रमाण पत्र 4. पंजीकृत मोबाइल नंबर
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
1. मूल निवास प्रमाण पत्र 2. आधार कार्ड 3. जन्म सम्बन्धित प्रमाण पत्र 4. पंजीकृत मोबाइल नंबर
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
5. जाति प्रमाण पत्र 6. शैक्षिक प्रमाण पत्र 7. पासपोर्ट साइज फोटो 8. बैंक अकाउंट पासबुक
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
9. तकनिकी योग्यता प्रमाण पत्र 10. उद्यमी विकास प्रशिक्षण प्रमाण पत्र अगर प्रशिक्षण लिया गया हो तो
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।
Learn more