जैसा की आपको बता दे चैंपियंस लीग के राउंड ऑफ 16 में सभी टीमें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगी। इस चरण का शेड्यूल जारी हो चुका है।
यूईएफए चैंपियंस लीग में राउंड ऑफ 16 ड्रॉ का शेड्यूल जारी हो चुका है। अब लीग के ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमें इस राउंड में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए पूरी जोर लगाएंगी।
यहां जीतने वाली सभी टीमें में क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। राउंड ऑफ 16 में सबसे अहम मैच डिफेंडिंग चैंपियन रियल मैड्रिड और लिवरपूल के बीच होने वाली है।
ये दोनों टीमें पिछले साल फाइनल मुकाबले में भिड़ी थीं। इस बार लिवरपूल की टीम मैड्रिड से पिछली हार का बदला लेना पूरा चाहेगी।
इसके अलावा पेरिस सेंट-जर्मेन और बेयर्न म्यूनिख का मैच भी बेहद खास होने वाला है। बायर्न म्यूनिख अपने ग्रुप के सभी छह मैच जीतकर राउंड ऑफ 16 के
लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र टीम थी। जो बोरुसिया डॉर्टमुंड और चेल्सी की भिड़ंत भी रोमांचक होगी।
champions league
स्पेनिश दिग्गज एटलेटिको मैड्रिड यूरोपा लीग के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। यह टीम अपने ग्रुप में शामिल चार टीमों में सबसे नीचे रही।
ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।