विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा. कोहली के शतक के बाद उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने एक खास स्टोरी इंस्टाग्राम पर शेयर की
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो शतक जड़े. उन्होंने तीसरे मुकाबले में नाबाद 166 रनों की पारी खेली.
कोहली के तूफानी प्रदर्शन की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 317 रनों से हरा दिया. कोहली के शतक की कई बड़े क्रिकेटर्स तारीफ कर चुके हैं.
इसी सिलसिले में उनकी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने कोहली के शतक को लेकर रिएक्शन दिया है.
कोहली ने तीसरे वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 110 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 166 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 8 छक्के जड़े. कोहली का इस मुकाबले में 150.91 का स्ट्राइक रहा.
उनकी ताड़तोड़ पारी के बाद अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर की. अनुष्का ने कोहली की फोटो स्टोरी पर लगाकर 'शाबाद' लिखा.
भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली गई. टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की. जबकि वनडे सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की
भारत ने पहला वनडे 67 रनों से और दूसरा वनडे 4 विकेट से जीता था. इसके बाद तीसरे वनडे में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए श्रीलंका को 317 रनों से हराया
ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।