5 तरह के होते हैं ड्रोन, जानें कहां से ले सर्टिफिकेट?

ड्रोन से आज के समय मे ना सिर्फ डिलीवरी का काम किया जा रहा है, बल्कि युद्ध के दौरान भी आज ड्रोन महत्वपुरण भूमिका निभा रहा हैं। वहीं जब किसी सेंट्रल प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग करनी होती है, तो ड्रोन भेजकर Product quality चेक की जा सकती है। लेकिन सवाल उठता है कि क्या कोई भी ड्रोन को उड़ा सकता है, तो जवाब है - नहीं। दरअसल ड्रोन उड़ाने के लिए ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट लेना पड़ता है।

कहां से मिलेगी ड्रोन उड़ाने की इजाजत

सरकार की तरफ से ड्रोन उड़ाने के लिए Official Website Digital Sky लॉन्च की गई है। जहां से कोई भी ड्रोन उड़ाने की online परमिशन और certificate हासिल कर सकता है। इस प्रोसेस के लिए आपको 100 रुपये देने होंगे। इसके बाद आप ड्रोन पायलट certificate हासिल कर सकते हैं।

कौन हासिल कर सकता है ड्रोन पायलट टेस्ट

– ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए आपको 10वीं पास होना अनिवार्य हैं। – 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लिए ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं।

ड्रोन का कराना होगा रजिस्ट्रेशन

सभी ड्रोन के लिए एक UIN यानी यूनीक इडेंटिफिकेशन नंबर जारी किया जाता है। जैसे किसी बाइक और कार का यूनीक नंबर होता है, वैसे ही ड्रोन को एक यूनीक नंबर जारी किया जाता है। 

कितने तरह के होते हैं ड्रोन

Drone 5 प्रकार के होते है 

– नैनो ड्रोन - 250 ग्राम से कम – मैक्रो ड्रोन - 250 ग्राम से 2 किग्रा तक – स्मॉल ड्रोन - 2 किग्रा से 25 किग्रा तक – मिडियम ड्रोन - 25 किग्रा से 150 किग्रा तक – हैवी ड्रोन - 150 किग्रा से ज्यादा वजन