वही BTS 2022-Tech4NexGen इवेंट का आयोजन 16-18 नवंबर के बीच बेंगलुरु पैलेस में हो रहा है। BTS 2022-Tech4NexGen के 25वें आयोजन में मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई रजत जयंती स्मारक पट्टिका का अनावरण करेंगे।
तथा इस इवेंट में आईटीई और बायोटेक की 35 कंपनियों को सम्मानित भी किया जाएगा जिन्होंने 25 साल पूरे कर लिए हैं।
इवेंट के उद्घाटन समारोह में कई ग्लोबल लीडर जैसे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, संयुक्त अरब अमीरात के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल अर्थव्यवस्था
और रिमोट वर्क एप्लीकेशन तथा राज्य मंत्री उमर बिन सुल्तान अल ओलमा, ऑस्ट्रेलिया के विदेश मामलों के सहायक मंत्री टिम वाट्स, फिनलैंड के विज्ञान और संस्कृति मंत्री पेट्री होंकोनेन शामिल होंगे।
ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।