बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) द्वारा 67वीं संयुक्त सिविल परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2022 को किया गया था, जो कि यह परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। 

परीक्षा समाप्ति के बाद लाखों स्टूडेंट्स का बार-बार एक ही सवाल कि BPSC 67th Result Kab Aayega यह परीक्षा 12:00 बजे से 

लेकर 2:00 बजे तक ली गई थी जिसमें साढे तीन (3.5) लाख से भी अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल हुआ था। 

इस परीक्षा के लिए लगभग 6 लाख से अधिक परीक्षार्थी ने आवेदन किया था और Admit Card जारी होने के बाद कुल 4.75 लाख अभ्यर्थियों ने अपना एडमिट कार्ड Download किया। 

हालांकि जितने भी अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था, उतने एडमिट कार्ड Download नहीं किए थे  और जितने भी परीक्षार्थी Bpsc 67th Admit Card Download किए, 

उतने परीक्षार्थी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल नहीं हुए। आइए आज के इस पोस्ट में हम जानते हैं विस्तार से कि BPSC 67th Prelims Result Kab Aayega रिजल्ट जैसे ही जारी किया जाएगा 

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 67वीं संयुक्त सिविल परीक्षा का आयोजन बहुत पहले ही यानी 23 जनवरी 2022 को ही लिए जा चुके थे,  

लेकिन पेपर लीक के मामले के कारण इस परीक्षा को रद्द करना पड़ा। जिसके फलस्वरुप यह परीक्षा दूसरी बार 30 सितंबर 2022 को कुल  

1153 परीक्षा केंद्र पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई। अबकी बार परीक्षा शांतिपूर्ण सफल रही और परीक्षा समाप्ति के अगले दिन बाद ही इसका उत्तर कुंजी जारी कर दिया गया।  

ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।