बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग में 10 हजार से अधिक पदों पर बंपर बहाली होने वाली है। बताया जा रहा है कि इस भर्ती में कुल 10,147 विभिन्न पद होने वाले हैं।  

इसमें से लगभग 6 हजार पद स्थाई बल्कि 4 हजार पद संविदा से भरे जाएंगे। संविदा वाले पदों की संख्या भविष्य में और भी बढ़ाई जा सकती है।  

इसमें इंजीनियर से लेकर चतुर्थवर्गीय तक के पदों की बहाली ली जाएगी। बता दें कि इसके तहत स्वीकृत किए गए कर्मियों को कार्य प्रमंडल, गैर प्रमंडल सर्किल, मुख्य अभियंता के कार्यालयों के 

अलावा मुख्यालय में पोस्टिंग की जाएगी। आइए आज के इस पोस्ट में हम जानते हैं विस्तार से कि Bihar Gramin Karya Vibhag Bahali Kab Aayegi साथ में आवेदन कब से लिए जाएंगे। 

बिहार ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा यह भर्ती अलग-अलग प्रकार के कई सारे पदों कनीय अभियंता और सहायक अभियंता , सर्वेयर , क्लर्क के आलावा चतुर्थवर्गीय पदों के लिए निकाली जाएगी।  

जिसमें से इंजीनियर, चपरासी ऑपरेटर, हेल्पर, चपरासी, हेड क्लर्क, चौकीदार एवं कार्यालय परिचारी जबकि संविदा वाले पदों में ओपरेटर ,आईटी बॉय , क्वालिटी लैब असिस्टेंट , क्वालिटी लैब खलासी  

मेट , रोड कुली जैसे बहुत सारे पद शामिल होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि सभी पद को मिलाकर कुल 10 हजार से अधिक पदों पर यह भर्ती ली जाएगी। 

 इस भर्ती में कुल 6 हजार पद स्थाई और 4 हजार पद संविदा से भरे जाएंगे।  नियुक्त होने वाले कर्मियों को कार्य प्रमंडल, गैर प्रमंडल सर्किलमुख्यालय में पोस्टिंग की जाएगी।

 इसके अलावा विभाग को सालाना 300 करोड से अधिक खर्च होने की उम्मीद है। इन पदों के लिए जल्द ही बिहार सरकार की ओर से अधिकारिक विज्ञापन जारी किया जाएगा 

ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।