मध्य प्रदेश सरकार द्वारा Bhavantar Bhugtan Yojan की शुरुवात की गयी है। आपको बता दे इस योजना की शुरुवात 16 अक्टूबर 2017 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा किया गया है।
Bhavantar Bhugtan Yojana के तहत किसानो को उनकी उपजाऊ फसल का सही मुनाफा भी मिल पायेगा।
Bhavantar Bhugtan Yojana
1) आप पहले तो मध्यप्रदेश ई-उपार्जन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।2) जिसके बाद आपके सामने इस तरह का होम पेज खुलेगा।
MP भावांतर भुगतान योजना आवेदन करें
3) होम पेज खुलने के पश्चात आप खरीफ 2021-22 के ऑप्शन पर क्लिक करें।4) जिसके बाद आपके सामने नए पेज पर खरीफ उपार्जन वर्ष 2020-21 हेतु किसान पंजीयन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5) नए पेज पर आप पूछी गयी जानकारी जैसे: रजिस्ट्रेशन का प्रकार चुने, आधार नंबर, और कैप्चा कोड को भरें।
MP भावांतर भुगतान योजना आवेदन करें
6)इसके बाद आप पंजीयन(रजिस्ट्रेशन) करें के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।7) अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमे आप सभी पूछी गयी ध्यानपूर्वक भर दें,
MP भावांतर भुगतान योजना आवेदन करें
6)इसके बाद आप पंजीयन(रजिस्ट्रेशन) करें के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।7) अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमे आप सभी पूछी गयी ध्यानपूर्वक भर दें, फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा।
8) सभी जानकारी भरने के बाद आप SUMBIT पर क्लिक कर दें9) जिसके बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।