Europe Tourist Destination: सिर्फ 1 लाख रुपए में घूम सकते हैं आप यूरोप के ये देश

स्लोवाकिया

स्लोवाकिया एक बजट डेस्टिनेशन है जहां भारतीय लोग 1 लाख रुपये में ट्रैवल कर सकते हैं. यहां आपको पुराने समय के कई महल, सुंदर पहाड़ और कई खूबसूरत लैंडस्केप देखन को मिल जाएंगे.

(Photo/Credit: Getty Images)

रोमानिया

रोमानिया में आपको पुरानी मोनेस्ट्री और पत्थर के बने चर्च देखने को मिल जाएंगे. इस पूरे देश में आपको खूबसूरत लैंडस्केप देखने को भी मिलेंगे.

(Photo/Credit: Getty Images)

पुर्तगाल

यूरोप स्थित पुर्तगाल अपने खूबसूरत बीच के लिए जाना जाता है. यहां की नेचुरल ब्यूटी और ऐतिहासिक वास्तुकला आपका दिल जीत लेगी. अच्छी बात ये है कि आप इस खूबसूरत देश में मात्र 1 लाख रुपये में घूम सकते हैं

(Photo/Credit: Getty Images)

हंगरी

हंगरी को वास्तुकला का खजाना कहा जाता है. यहां जाना बहुत से लोगों का सपना होता है. अगर आप इस देश में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बजट की चिंता न करें. यहां आपको 3000 से 4000 में रहने के लिए अच्छा होटल मिल जाएगा.

(Photo/Credit: Getty Images)

चेक रिपब्लिक

प्राग उन यूरोपीय शहरों में से एक है जहां हर कोई जाना चाहता है, और अगर आपको लगता है कि प्राग जाने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे, तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

(Photo/Credit: Getty Images)

क्रोशिया

क्रोशिया को मैजिकल लैंड के नाम से भी जाना जाता है. जहां पर बहुत सारे बीच हैं जंहा आप कई तरह की एंडवेंचरस एक्टिविटीज कर सकते हैं. क्रोशिया में आप आराम से 1 लाख रुपये में घूम सकते हैं.

(Photo/Credit: Getty Images)

Click for more stories like this