बीसीए की फुल फॉर्म है बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन। "Bachelor of Computer Application"
BCA Full Form in Hindi
BCA एक कंप्यूटर साइंस का बैचलर डिग्री कोर्स है। इसकी अवधि 3 साल होती है।
1. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी2. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी3. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी4. दिल्ली यूनिवर्सिटी5. लखनऊ यूनिवर्सिटी6. NIT
BCA कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज
कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA) में स्नातक आमतौर पर कंप्यूटर भाषाओं की दुनिया में प्रवेश करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए तीन वर्षीय स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम है.
BCA course में admission लेने के लिए आपका 12th class में काम से काम 55% marks से पास होना बहुत आवश्यक है.
BCA कोर्स के लिए योग्यता
BCA के course को पूरा करने के बाद आप के पास कई अच्छी opportunities आ जाती है. जिसके आधार पर आप सालाना 1- 2 lakh रूपये कर package पा सकते है.
BCA में Career Option
बीसीए की फीस औसतन सालाना ₹50000 से लेकर ₹100000 तक होती है। BCA कोर्स कुल 3 वर्षों का होता है जिसमें आपके 6 सेमेस्टर होते हैं। बीसीए कोर्स में semester wise fees देनी होती है।
BCA कोर्स फीस कितनी है?
● BCA में आपको सॉफ्टवेर बनाना सिखाया जाता है.● Computer नेटवर्क के बारे में सिखाया जाता है.● वेबसाइट डिजाईन करना सिखाया जाता है.● Computer प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखाया जाता है.● Computer बेसिक के बारे में पढाया जाता है.