B Pharma की फुल फॉर्म Bachelor of Pharmacy होती है।
बी फार्मा फार्मेसी सेक्टर का एक पॉपुलर बैचलर डिग्री कोर्स है। जोकीं एक स्नातक स्तर का कोर्स होता है। इसको अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम भी कहा जाता है।
B Pharma किया है ?
बी फार्मा एक बैचलर डिग्री कोर्स है। इसकी अवधि 4 साल होती है।
B Pharma कितने दिनों की होती है ?
बी फार्मा कोर्स के लिए स्टूडेंट्स पीसीएम/पीसीबी सब्जेक्ट से किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना चाहिए, जिसके बाद इसमे एडमिशन लिया जा सकता है।
B Pharma के लिए Eligibility किया है ?
अगर आप private college में दाखिला लेते हैं तो आपको इसकी फीस के रूप में सालाना कॉलेज को 60,000 से लेकर 100000 तक या फिर इससे ज्यादा की फीस भी देनी पड़ सकती है।
B Pharma के Course Fees कितने है ?
बी फार्मा कोर्स की सरकारी कॉलेजों में फीस 15 हजार से लेकर 30 हजार रुपये सालाना तक होती है।
बी फार्मा करने के बाद शुरुआत में आपको 12 हजार से लेकर 25 हजार प्रतिमाह सैलरी तक कि जॉब मिल सकती है। फिर अनुभव बढ़ने पर आपकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होती रहती है।