विग्नेश को हकलाने वाले धर्मराज को बॉडी शेम करने की आदत थी। उस दिन उन्होंने आरसीबी टीम की तुलना धर्मराज की बोलने की कठिनाई से करते हुए कुछ टिप्पणी की थी।
इसपर धर्मराज को गुस्सा आ गया और उसने पर विग्नेश पर बोतल दे मारा। बाद में उसके सिर पर क्रिकेट के बल्ले से मारा। यह घटना मंगलवार रात को मल्लूर के इंडस्ट्रियल एरिया के पास हुई थी।
ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।