Apple Watch Series 8 Launch: जानें क्या कुछ मिलेगा खास,

Apple Watch Series 8 में एक नया फीचर दिया गया है, जिसका नाम है कार क्रैश डिटेक्शन. इसके जरिए यूजर्स दुर्घटना से बच सकते हैं.

Apple Watch Series 8 की जानकारी

Apple Watch Series 8 को 2 वेरिएंट में पेश किया गया है. इसके GPS वेरिएंट की कीमत 399 डॉलर (31,807 रुपये) और सेलुलर वेरिएंट की कीमत 499 डॉलर (39,779 रुपये) है.

Apple Watch Series 8 Price

Apple Watch Ultra टाइटेनियम केस के साथ पेश की गई है. यह इतनी मजबूत है की हर कंडीशन में काम करेगी. अब चाहे तेज गर्मी हो या फिर गहरा पानी. इसका डिजाइन भी काफी यूनिक है.

Apple Watch Ultra हुई लॉन्च 

कंपनी ने ऐपल वॉच अल्ट्रा की शुरुआती कीमत 799 डॉलर तय की है

Apple Watch Ultra Price

Apple Watch SE इस तरह बनी है कि कार्बन फुटप्रिन्ट 80% तक कम हो गये हैं. इस वॉच में भी मोशन सेंसर्स मिलेंगे जो क्रैश डिटेक्शन के लिए काम आएंगे.

Apple Watch SE 

भारत में ऐसे करें Pre Order 

(Apple Watch Ultra) को 89,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध किया जाएगा. ऐप्पल की इस शानदार फीचर्स वाली स्मार्टवॉच को आज यानी 8 सितंबर, 2022 से प्री ऑर्डर (Pre Order) किया जा सकता है.

एक्सट्रीम एथलीट और एक्सपर्ट ड्राइवर्स के लिए डिजाइन हुई वॉच अल्ट्रा