Apple iPhone 14 Launch: लॉन्च होने वाला है धांसू Smartphone,

Apple iPhone 14 का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि कुछ ही घंटों में Apple Launch Event की शुरुआत करने जा रहा है।

Apple अपने Far Out event की शुरुआत Cupertino-Campus में करने जा रहा है और यहां से वह iPhone, नई Apple Watch और Airpods Pro 2 को लेकर घोषणा करने जा रहा है।

ये इवेंट भारत में रात साढ़े 10 बजे शुरू होगा। Apple अपने इस इवेंट को Online भी स्ट्रीम करने जा रहा है।

अगर आप Apple Event देखना चाहते हैं तो आप इसे Apple.com, Apple के Youtube Channel या Apple TV App से देख सकते हैं।

इस साल Apple कुछ नए डिवाइस लॉन्च करने जा रहा है। इसमें iPhone 14 सीरीज भी शामिल है।

iPhone 14 में 6.1 Inch, iPhone 14 Max में 6.7 Inch, iPhone 14 Pro में 6.1 Inch और iPhone 14 Pro Max में 6.7 Inch Display दिया गया है।

Pro Models को लेकर सामने आई जानकारी में पता चला है कि Two Cutouts In Display दिया गया है।

iPhone Mini को Apple Discontinue करने का प्लान कर रही है और इसकी जगह कंपनी बड़े स्मार्टफोन पर फोकस करेगी।

iPhone 14 में बड़ी बैटरी भी दी गई है जो अपग्रेडेड कैमरा के साथ आती है। Apple की Next-Gen A16 Chip को प्रीमियम मॉडल्स में फिट किया जाएगा।