Aadhaar Update: अब इस ऐप पर मिलेगी आधार से जुड़ी सुविधाएं

Umang App Scheme: लोगों को आधार से जुड़ी कई समस्‍या के लिए सरकारी ऑफिस के चक्‍कर लगाना होते थे, लेकिन, अब आपको आधार से जुड़ी कई सर्विस एक ऐप पर ही मिल जाएगी.

उमंग ऐप (UMANG) के माध्‍यम से आप केंद्र सरकार (Central Government), राज्‍य सरकार और स्थानीय सरकारी सेवाओं का आसानी से लाभ ले सकते हैं 

इसके लिए आपको उमंग ऐप पर क्‍या करना होगा? कौन-कौन सी सर्विस आपको यहां मिलेगी. इस खबर में आपको बताया गया है.    

इन सर्विस का उठाए फायदा   

1. नागरिक उमंग ऐप पर आधार सत्यापन कर सकेंगे. 

इन सर्विस का उठाए फायदा   

2.आप अपने आधार नामांकन या अपडेट रिक्वेस्ट स्टेटस की जांच कर सकते हैं.   

इन सर्विस का उठाए फायदा   

3. आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल और ईमेल का सत्‍यापन करा सकते हैं.     

इन सर्विस का उठाए फायदा   

4. अपना एनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर प्राप्त कर सकते हैं, यानी कि आप आधार संख्या या नामांकन आईडी (ईआईडी) का पता लगाने के लिए इस सेवा का यूज कर पाएंगे.     

ऐसे और Stories के लिए Swipe करे