आपको बता दे की पूरी दुनिया की आबादी मंगलवार को 8 अरब तक पहुंच गई है. भारत ने 177 मिलियन लोगों के साथ इस मील के पत्थर को हासिल करने में सबसे बड़ा योगदान भी दिया है.
आपको बता दे जबकि दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन ने अगले बिलियन में निगेटिव योगदान दिया है. वहीं एक अनुमान के मुताबिक, भारत 2023
इसी बीच चीन को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन जाएगा. साथ ही संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) ने ग्लोबल पॉपुलेशन के आठ अरब तक पहुंचने
में एशिया और अफ्रीका ने काफी योगदान भी दिया है. UNFPA ने कहा कि अगले 2037 तक एक बिलियन में इनका ही योगदान सबसे अधिक होने वाला है
तथा दुनिया में पिछले 12 वर्षों में एक अरब लोगों को जोड़ा. UNFPA ने कहा कि जैसे-जैसे दुनिया में नए एक अरब लोगों का इजाफा होगा
तथा चीन का योगदान भी निगेटिव होगा. 8 बिलियन की आबादी में भारत ने 177 मिलियन के साथ सबसे ज्यादा योगदान दिया है
वहीं दूसरे नंबर पर 73 मिलियन के साथ चीन का भी योगदान था. जबकि भारत 2023 में चीन को पछाड़ कर दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश बन जाएगा.
ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।