Interpersonal Skills क्या होती हैं और यह क्यों जरूरी हैं?

interpersonal skills hindi

Soft Skills के बारे में तो आप सभी जानते हैं। जिस तरहः से Hard Skills हमारी लाइफ में काफी ज्यादा जरूरी होती हैं उसी तरह से Soft Skills का होना भी जरूरी हैं। ना केवल …

Read More

What is Negotiation in Hindi – मोलभाव क्या होता हैं? इसका महत्व और इसके प्रकार

negotiation in hindi

Hard Skills हम सभी के लिए जरूरी होती हैं क्योंकि इन्ही की वजह से हमे रोजगार प्राप्त होता हैं लेकिन जिंदगी को सरल और आसान बनाने के लिए Soft Skills भी उतनी ही जरूरी हैं। …

Read More

स्किल्स क्या है। Hard Skills and Soft Skills

hard skills and soft skills

चाहे बात जॉब की हो या फिर बिजनेस की, हर क्षेत्र में competition काफी ज्यादा बढ़ चुका है। इस competition  के समय में केवल वही व्यक्ति अधिक सरवाइव कर पाता है जो ज्यादा से ज्यादा …

Read More

Top High Income Skills in 2023

high income skills

High income skills :- आज के समय मे हर व्यक्ति का Skills से लेस होना आवश्यक हैं। इस बात से मूहँ नही फेरा जा सकता कि जनसंख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है और …

Read More

Elon Musk Biography in Hindi – एलन मस्क केस स्टडी 2023

elon musk biography in hindi

कुछ लोग दुनिया को देखने आते हैं तो कुछ लोग दुनिया को दिखाने! लेकिन ऐसे कितने ही लोग हैं जो ना देखने आते है ना दिखाने बल्कि उनका मकसद तो इस दुनिया को बदलना हैं। …

Read More

12th साइंस के बाद प्रोफेशनल कोर्स। after 12th science courses

after 12th science courses

अपने करियर को लेकर हर विद्यार्धी चिंतित रहता है की उसे आगे क्या करना है।  कौन कौन से वे कोर्स है जो स्टूडेंट के लिए आगे बेहतर करियर के लिए सही साबित हो।  हालांकि ऐसा उलझन …

Read More

12 वी आर्ट्स के बाद प्रोफेशनल कोर्स । After 12th arts courses

after 12th arts courses

आपके मन ये सवाल अक्शर उठता होगा कि 12th तो मैंने पूरा कर ली पर अब मै आगे क्या करू ? Exactly, ऐसा सवाल मन में आना आम बात है क्योंकि आप आक्रामक है अपने future …

Read More

After 12th commerce courses: प्रोफेशनल कॉमर्स कोर्स

after 12th commerce courses

after 12th commerce courses  कौन-सा Course किया जाए जिससे उनका Future खुशनुमा बने. पर ऐसी problems सबके साथ होती है खासकर जब life के बारे में Selection करना हो तब परेशानी और बड़ी हो जाती है, चाहे वो किसी भी stream के students क्यों न हो (Arts, science और Commerce).

students acccount में अपना Career बनाना चाहते है वो HSC (10 + 2) में वाणिज्य यानी commerce विषय चुनते है, जो भारत में एक लोकप्रिय stream है। class 11 वीं 12 वीं में commerce की पढ़ाई करने के बाद हर students के Brain में यही चलता है कि अब क्या करे यानी 12th के बाद Commerce Student कौनसा Course करे की हमें भविष्य में लाभ मिल सके

12 वीं के बाद उम्मीदवारों को Graduation पर पाठ्यक्रमों में admission लेने के लिए कई सारे विकल्प india में मौजूद है, जो उनको अपना career बनाने में मार्ग प्रशस्त करते है।

12th पास करने के बाद students को साल भर की मेहनत का result मिल चुका है। और अब समय है आगे की राहें चुनने का। वो राहें जो उनके Future की दिशा तय करेंगी। इसलिए ये फैसला हमेशा सोच समझ कर लेना बेहद जरूरी है। arts, commerce & science …हर stream का छात्र अपनी ही फील्ड में career बनाने के बारे में सोचता है।

बात after 12th commerce courses की करें तो कॉमर्स के students के पास career option बहुत सारे है कोई कमी नहीं है लेकिन यह भी ज़रूरी बात है की सही कोर्स कैसे चुने ? क्या वह कोर्स हमें लाभ पहुचायेगा । आपके लिए ये काम आसान हो इसलिए कुछ चुनिंदा course की जानकारी हम आपको दे रहे हैं जो आपके career में काफी helpful साबित हो सकते हैं।

After 12th commerce courses list

12वीं के बाद Commerce स्टूडेंट arts steam से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकता है, कुछ course इस प्रकार है, जैसे –

  •  BSc in Design
  •  BJMC -Bachelor of Journalism & Mass Communication
  •  BHM in Hospitality & Travel
  •  Diploma in Education – DEd
  •  Bachelor of Fine Arts -BFA
  •  BDes – Bachelor of Design
  •  Hotel Management- BSc in Hospitality & Travel
  •  Bachelor of Journalism – BJ
  •  Bachelor of Mass Media – BMM
  •  BA in Hospitality & Travel
  •  BA in Humanities & Social Sciences
  •  BA in Arts – Fine/Visual/Performing
  •  BA in Animation
  •  BDes in Animation
  •  BA LLB,  (BA Latin Legum Baccalaureus)

12 वीं कॉमर्स के बाद प्रोफेशनल कोर्स: Professional courses after 12th commerce

बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS) और मास्टर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (MBA) बिजनेस स्टडीज, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA), Bachelor of Commerce (B.Com), Cast and Work Accountant (CWA) से संबंधित कोर्स है जो 12वीं के बाद Commerce wale स्टूडेंट्स कर सकते है। बीबीए / बीएमएस व्यवसाय प्रबंधन यानी बिजनेस मैनेजमेंट में कैरियर बनाने के लिए स्नातक की डिग्री है और एमबीए व्यवसाय प्रबंधन में कैरियर बनाने के लिए स्नातकोत्तर की डिग्री है।

  1. Bachelor of Business Studies -BMS
  2. Bachelor of Business Administration – BBA
  3. Master of Business Administration – MBA
  4. Bachelor of Commerce (B.Com)
  5. Cast and Work Accountant (CWA)
  6. Chartered accountants (CA)

After 12th commerce courses list With College

 अगर आप 12th commerce  से पास कर चुके हैं या अन्य subject से 10+2 किया है लेकिन आप Commerce के फील्ड में career बनाना चाहते हैं तो आज की इस post में हम आपको  after 12th commerce courses के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि काफी Popular Course है और इनमें career Scope भी काफी ज्यादा है।

1. Bachelor of Commerce (B.Com)

B.Com एक Accounting based Course है जो 3 year  का होता है. commerce से ज्यादातर  स्टूडेंट्स B.Com के तरफ अपना रुख करते है क्योकि इसमें admission  लेने के लिए कोई test देने की जरुरत नहीं पड़ती है.

लेकिन कई ऐसे commerce College है जिनमे admission लेने के लिए pre test पास करना पड़ता है.

B.Com  फीस लगभग 15,000 yearly होता है जो affordable है शायद इसीलिए ही B.Com की Popularity सबसे ज्यादा है. आप अपने मनपसंद Honors के साथ B.Com पूरा कर सकते है.

B.Com Final करने के बाद आप अपना Higher Education जारी रख सकते है जैसे;  MBA, M.Com और MCA इत्यादि या फिर Government Jobs के लिए pre test पास कर अच्छी Salary पैकेज वाला jobs पा सकते है, या आप Accounting Finance, Operation technique और दूसरे प्राइवेट फील्ड में करियर बना सकते है.

Best College For Commerce Course

  1. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
  2. लखनऊ यूनिवर्सिटी
  3. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
  4. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  5. दिल्ली यूनिवर्सिटी
  6. बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी

2. B.B.A. Accounting and Finance

Commerce stream के स्टूडेंट्स के लिए after 12th commerce courses की  list मे B.B.A in Accounting and Finance कोर्स भी काफी लोकप्रिय है। हालांकि इस course को वे students भी कर सकते हैं जिन्होंने 12वीं Commerce से नही की है। यह तीन साल का course होता है। जिसमे 6 Semester होते हैं। इस कोर्स की फीस 40 हजार से 1 लाख रुपए प्रति Semester के बीच होती हैं।

इस क्षेत्र में career के अवसरों की भरमार है। यंहा पर आप मार्केटिंग, बैंक, कारपोरेट सेक्टर, Finance, सेल्स मैनेजमेंट, एचआर आदि क्षेत्रों में jobs के मौके उपलब्ध हैं। यंहा पर आपको शुरुआत में 20 से 25 हजार Salary आसानी से मिल जाती है। अनुभव होने पर 40 से 50 हजार या इससे ज्यादा भी Salary मिलती है।

Best College for B.B.A. Accounting and Finance

  1. एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
  2. क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू
  3. जीडी गोनयका यूनिवर्सिटी, गुड़गांव
  4. यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज, देहरादून

3. Master of Business Administration – MBA

MBA का full form – मास्टर इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन . यह Degree अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता रखती हैं. यह एक Multi talented वाला क्षेत्र हैं और विभिन्न countries में उपयोगिता रखता हैं. बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन Industry में MBA Holders की बहुत Demand हैं. वैसे MBA के students के लिए एक बात जानने योग्य यह हैं कि वे जितने अच्छे collage से यह कोर्स करेंगे,

उनकी jobs उतने ही अच्छे Management लेवल पर लगेगी अर्थात उतनी ही अच्छी company में और उसी के अनुरूप उनके package भी कम या ज्यादा होते हैं. यह 2 साल का course हैं और Multi National Companies के दिनों – दिन बढ़ने के कारण इसकी Demand भी बढ़ती जा रही हैं. यदि हम ये भी कहें कि MBA holders की Demand कभी कम नहीं होगी या इनका leval भी नहीं down होगा साथ ही यह अतिशयोक्ति नहीं होगी

Top College for MBA- master of business administration

  1. indian Institute of Management, कलकत्ता
  2. FMS – फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली
  3. Indian Institute of Management, बैंगलोर
  4. Indian Institute of Management, अहमदाबाद
  5. S.P. जैन Institute of Management and Research, मुंबई
  6. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, इंदौर
  7. मैनेजमेंट डेवलपमेंट स्कूल, Gorgon
  8. Indian Institute of Management, लखनऊ
  9. XLRI – जेवियर्स स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट

4. Bachelor of Business Studies -BMS

बिजनेस स्टडीज Specialization कई इंडस्ट्रीज,बिजनेस और Commerce से जुड़े विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों से संबंधित है. इस Specialization का उद्देश्य विभिन्न प्रकार के Business की जानकारी प्रदान करना तथा market में प्रत्येक modal कैसे कार्य करता है इसकी समझ विकसित करना है.

इन courses का सिलेबस students के leval तथा उनके लिए जरुरी knowlage के आधार पर तैयार किया जाता है. Primary level पर  Directing, कंट्रोलिंग, ऑपरेशन,प्लानिंग, स्टाफिंग,आदि Business के operation से संबंधित मूलभूत Information सिखाई जाती है और बाद में इसी को और extensive और विस्तृत leval पर पढ़ाया जाता है ताकि इस सम्बन्ध में students का दृष्टिकोण और अधिक व्यापक हो सके.

Best College for BMS – bachelor of business studies 

  1. क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
  2. वीआईटी बिजनेस स्कूल, तमिलनाडु
  3. दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  4. गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  5. एनएमआईएमएस यूनिवर्सिटी, मुंबई
  6. भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी, पुणे
  7. मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंबई
  8. सिम्बायोसिस इंटरनेशनल  यूनिवर्सिटी, पुणे

5. Cast and Work Accountant (CWA)

Cast and work accountant को भी after 12th commerce courses मे शामिल किया गया है  जो की  CA से लगभग मिलता जुलता कोर्स है, india में कई ऐसे Institutes है जो इस course को करवाते है.

इस course को करने के लिए पहले Foundation course को करना होता है. course को पूरा करने के बाद cast accountant  से जुड़े पदो पर काम करने को students को मौका मिलता है.

यह लोकप्रिय course है जिसे पूरा करने के बाद आप एक अच्छे jobs पा सकते है जो काफी high salary package वाला job होता है. खासकर इसका Future scope इंडिया में बहुत है.

Best College for cast and work accountant (CWA)

  1. Chandigarh University
  2. DIT University
  3. Bennett University
  4. MIT-World Peace University

6. Chartered Accountant – CA

चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) का कोर्स वाणिज्य के क्षेत्र में सबसे बेहतरीन कोर्सेज में से एक माना जाता हैं। CA एक प्रॉफेशनल कोर्स हैं जिसकी Exam पास करना कॉमर्स के अन्य कोर्सेज के मुकाबले थोड़ा कठिन होता हैं लेकिन इसमे इसमे नॉलेज भी अच्छी मिलती हैं। अगर आप CA की सभी Exam पास कर लेते हो तो आपको एक अच्छी नौकरी मिलने से कोई नही रोक सकता।

भारत में CA की नौकरी सबसे अधिक पैसे वाली नौकरी में गिनी जाती हैं। Economy में Rapid Growth की वजह से Finance और Account के क्षेत्र में Careers और Jobs बढ़ती जा रही हैं जो Chartered Accountant के कोर्स को और भी Trustworthy बनाता हैं।

एक CA की जॉब में आपको Business और Companies के वित्तीय मामले सरकार के अधिकारियों द्वारा निर्धारित कानूनों के अनुसार हैं या नहीं देखना होता हैं। इसके अलावा Income Tax भरना, ITR File करना जैसे काम भी CA से ही करवाये जाते हैं। इस काम के लिए कई कम्पनिया अपना CA रखती है तो कई छोटे व्यापारी इसके लिए CA को कई हजार रुपये दे देते हैं। यानी की अगर आप CA का कोर्स करके परीक्षा पास करते हो तो आप थोड़े एक्सपीरियंस के साथ अपना Business भी शुरू कर सकते हो। CA बनने के लिए आपको Chartered Accountancy Course करना होता हैं

सीए बनने के लिए आधिकारिक ग्रुप पर चार स्टेप्स निर्धारित किए गए हैं:

  • सामान्य प्रवीणता परीक्षा (Common Proficiency Test)
  • एकीकृत व्यावसायिक क्षमता पाठ्यक्रम (Integrated Professional Competence Course)
  • प्रैक्टिसिंग चार्टर्ड अकाउंटेंट के तहत तीन साल की आर्टिकलशिप या फिर कहे तो ट्रेनिंग (3 Years Articleship/Training)
  • चार्टर्ड एकाउंटेंट फाइनल (CA Final)

The best college for Chartered Accountants (CA)

1. The Institute of Chartered of India (ICAI) Noida 2.Indian Institute of Finance and Accounts, Pune 3. Pearl Accountants, International Accountants, and Business Consultants,

 ये भी पढ़े :-Critical thinking क्या होती है 

ये कुछ कोर्स थे जो आपके फ्यूचर को बेहतर बनाने में आपके लिए हेल्पफुल साबित होंगे साथ ही आप सही कोर्स का भी चयन कर पाएंगे।  क्युकी अगर हम सही कोर्स का पहले चयन नहीं कर पाते है तो तो हमें बाद में जाकर प्रॉब्लम देखनी पड़ती है।

इस आर्टिकल में हमने हर एक कोर्स की विस्तृत जानकारी देकर समझया है की कोनसा कोर्स किस फिल्ड के लिए बेस्ट है आपका जिसमे इंट्रेस्टेड हो और आप जिसे अच्छे से समझ सके और जो आपके लिए सही साबित हो वैसा कोर्स आप चयन करे। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो प्लीज अपने दोस्तों , और 12th पास कर सके स्टूडेंट्स को जरूर शेयर करे जिससे उन्हें भी हेल्प मिल सके और वो सही कोर्स का चयन कर पाए।

हम आशा करते है की हमने पूरी जानकारी इस (after 12th commerce courses in hindi )आर्टिकल में दी है।  आप हमारे और भी स्टडी से रेलेटेड आर्टिकल इस वेबसाइट पर पढ़ सकते है जो आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल साबित होंगे

अगर आप आप को हमारा यहा आर्टिकल अच्छा लगा तो इस को सोशल मीडिया पर शेयर करे

धन्यवाद !

Critical thinking skills क्या होती है ? विद्यार्धी जीवन में इसका महत्त्व

critical thinking skills

क्रिटिकल थिंकिंग आज के युग में सबसे ट्रेंडिंग स्किल में से एक है लेकिन बड़े बड़े प्रोफेसनल भी इसे समज हीं नहीं पाते  ,असल में क्रिटिकल होना यानि की किसी मामले में हमें उसकी खामियों को पहचानना होता …

Read More