साथियों आज हम बात करेंगे Safal bharat 799 के बारे में , क्या ये आपको ये पैसा कमाने का मौका देती है या नहीं ,क्या यह मनी सरकुलेशन करके कुछ दिनों बाद भाग जाएगी, तो हम इसके बारे में डिटेल से जानेंगे क्योंकि मैंने जो इसके बारे में इंटरनेट पर सर्च किया और कुछ लोगों से बात की जिन्होंने इसमें इन्वेस्ट किया और अपने रिव्यू दिये और जो MLM के जानकार है उन्होंने इसके बारे में क्या कहा और क्या सलाह दी है ,
तो चलिए मैं अब इसके बारे में आपको डिटेल में बताता हूं साथियों यह कंपनी जनवरी में ही बनी है और यह आपको कहती है कि आप ₹799 में आईडी बनवाएं और अपने साथ अपने नीचे लोगों को इसमें जुड़वाएं अगर आप लोगों को जोड़ पाएंगे तो आपको कमीशन मिलेगा दूसरा और पैसा कमाने के लिए आपको एडवरटाइजमेंट देखने होंगे अगर आप एडवर्टाइजमेंट देखते हैं आपको पैसा मिलेगा,साथ मे यह कहते हैं कि हमारे पास 120000 से ऊपर टीचर है जो अलग अलग तरीके के कोर्स कराते हैं
आप अपनी पसंद के अनुसार कोर्स चुन सकते हैं लेकिन जब मैंने पड़ताल करी तब मुझे क्वालिटी और कोर्स के बहुत ही नकारात्मक रिव्यू मिले इसलिए मैं सलाह देता हूं आपको की सोच समझ कर निर्णय लीजिएगा ,क्योंकि यहां पैसा कमाने की संभावना बहुत कम है बल्कि आपके पैसे डूबने की संभावना ज्यादा है |
Table of Contents
Safal bharat 799 कब बनी और कौन इसका फाउन्डर है?
Safal Bharat 799 एक MLM कंपनी है । Safal Bharat 799 एक रजिस्टर कंपनी है, जो 4 जनवरी 2023 को MCA के तहत पंजीकृत हुई थी।
इसका संचालन Safalbharat799.com डोमेन से होता था जो कि अब नहीं खुलती है |
इसके फाउंडर का नाम मोहम्मद जसीम अंसारी है जोगी बिहार का रहने वाला है और साथ में यूट्यूब चैनल भी चलाता है |
Safal Bharat Income Plan
यह दावा करता है कि आप यहां से 7 तरीकों से पैसे कमा सकते है।
Self Income
इसमें आपको प्रतिदिन ₹30 कमाने का मौका मिलता है जिसमें आप कोटा से जाते हैं कुछ एडवर्टाइजमेंट जीतने से कुछ फॉलो करने के अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर |
2 Return Package Income
अगर आप अपने नीचे 10 लोगों को जोड़ते हैं 3 दिन के अंदर तो आपके द्वारा जमा किए गए ₹799 आपको वापस मिल जाएगा , इसका मतलब यह हुआ कि यदि आप कंपनी को ₹8000 जमा कराओगे तो कंपनी आपको ₹800 वापस कर देगी यानी कि आप को कैसे भी करके 10 लोग लेकर आने है चाहे मूर्ख बना कर, चाहे किसी भी तरीके के सपने दिखा कर अब आप कहेंगे की ऐसा क्यों बोल रहे हो, क्योंकि ऐसा ही होता है कुछ समय बाद कंपनी बंद हो जाती है सिर्फ शुरुआत में जुड़ते हैं उनको पैसे मिल जाते हैं बाकियों को सिर्फ चुना लगाया जाता है
One Time Level Income
आप को तीसरी इनकम मिलती है लेवल इनकम के रूप में जो एक बार ही मिलेगी आप के टीम से। यहाँ कम्पनी ने 5 लेवल रखे है जहा आप को पहले लेवल पर Rs. 5/-, दूसरे लेवल पर Rs. 3/-, तीसरे और चौथे लेवल पर Rs. 2/- और पाचवे लेवल पर आप को Rs. 1/- रुपए मिलते है।
Daily Level Income
Franchise Income
ये इनकम उनके लिए एक एक्स्ट्रा इनकम होती है जो अच्छी टीम बनाते है। यदि ऐसे लोग कंपनी से एडवांस में id खरीद लेते है तो कम्पनी उनको कुछ id फ्री दे देती है। जैसे की आप निचे देख सकते है की कितने id लेने पर आप को कम्पनी की और से कितने फ्री id मिलेगा।
Reward Income
इस स्कीम मे अंदर अलग-अलग मात्रा मे टीम बनाने पर आपको रिवार्ड मिलता है। इसमें पाँच रैंक होते है, हर रैंक की अपनी कैपिंग होती है।
Safal Bharat 799 Review
- यह एक mlm कंपनी है |
- यहाँ कोई प्रोडक्ट नहीं है |
- यह एक पैसा घूमाने वाली कंपनी है |
- इस तरह के प्लान में जब जोइनिंग आनी कम हो जाती है तो ऐसी कंपनी जल्दी बंद हो जाती है।
- safal bharat 799799 एक विज्ञापन पर बेस्ड mlm plan है, परन्तु इसके पास किसी भी कम्पनी का आर्डर नहीं है विज्ञापन दिखाने को।
- इनकी वेबसाइट अधूरी है और प्रोडक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
- Safabharat799.com पर मौजूद अधिकतर डमी (सैंपल) कंटेंट है |
- इस कंपनी का मुख्य लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों से ID लगवाना है |
- यह फ्रैंचाइज़ी के नाम पर लोगों को ज्यादा से ज्यादा निवेश करने को आकर्षित करती है, लेकिन बदले में कोई वास्तव प्रोडक्ट नहीं मिलता है।
- Safal Bharat ने जरूरी Compliance Documents शेयर नहीं किये है, जो अब जरूरी है।
- मूल रूप से सफल भारत एक मनी सर्कुलेशन स्कीम है, जिसमें जुड़ने के लिए 799 रुपये देने होते है, फिर दूसरों को इसमें निवेश करवाना होता है।
- इसलिए यह पिरामिड स्कीम है और वैध नहीं है।
Read Also:-Dixon Life Login Details & Income Plan
Terms and conditions
Safal Bharat में काम करने की कुछ ज़रूरी शर्तें और नियम है, जिनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।
• न्यूनतम आप 1000 रुपये 2 डायरेक्ट (2 लोगों को जोड़ कर) निकाल सकते है।
• 2 डायरेक्ट के बाद आप 1000, 1500,2000, 5000 रुपये पैसे निकाल सकते है।
• 1 डायरेक्ट के बाद आप इनकम वॉलेट से टॉप-अप वॉलेट में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
• 5th लेवल की आय प्राप्त करें, 10 लोगों को जोड़ना आवश्यक है (प्रत्येक लेवल में 2 डायरेक्ट)।
• पैसे निकालने के लिए 15% की कटौती होती है।
• इनकम वॉलेट से फंड वॉलेट ट्रांसफर के लिए 10% की कटौती होती है।
• फंड के लिए अनुरोध करने के लिए कम से कम ₹500 जमा होने चाहिए
FAQs
Safal Bharat 799 ka founder kaun hai?
Safal Bharat के फाउंडर का नाम जसीम अंसारी है।
kya Safal Bharat 799 mlm company hai ?
हाँ यह एक mlm company hai
Kya Safal Bharat 799 pyramid scheme hai ?
हाँ यह एक pyramid scheme
Kya Safal Bharat 799 legally registered hai ?
नहीं ,यह कंपनी MCA के तहत पटना से रजिस्टर है, लेकिन बतौर एक डेयरी प्रोडक्ट निर्माता के रूप में।