आज का युग इंटरनेट का है इंटरनेट पर करोड़ों ऐसी app बनाई जा रही है जिनसे हम घर बैठे 1-2 घंटे या 20-30 मिनट काम करके पैसे कमा सकते है !
उनमे से rupeetub app भी एक popular earning app बन चुकी है !जिसके इंटरनेट पर आते ही इसके Users में बहुत अधिक मात्रा में वृद्धि हुई !
क्योंकि इस app का दावा है की आप इससे वीडियो देखकर पैसे कमा सकते है तो आईये जानते हैै,की Rupeetub से पैसे कैसे कमायें? ,कमाए हुए पैसे को खाते में withraw कैसे करें ? , Rupeetub is real or fake? आदि !इस प्रकार आज हम इस आर्टिकल में Rupeetub में खाता खोलने से लेकर और पैसे कमा के withraw करने तक का पूरा प्रोसेस समझेंगे!
Rupeetub क्या है? इसे लॉन्च किसने और कब किया?
Rupeetub एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाली app है जिसको rupeetub.com के द्वारा 2022 में लॉन्च किया गया ,लेकिन इसके फाउंडर यानि (इसे लॉन्च करने वाले) का आज तक कोई पता नहीं है! इसके आते ही लोगो की भरी भीड़ ने इस पर पैसे कमाने के लिए रजिस्टर किया और इसके (rupeetub )के अनुसार दिए गए टास्क को पूरा करने लगे !आज 2023 मे भी (सिमिलर वेब के अनुसार)50 lakh लोगो ने इस app को देखा मतलब इस पर रजिस्टर किया !इतने अधिक लोगो का इस app पर रजिस्टर करने का सिर्फ एक ही कारण है की लोग इसके पीछे की सचाई नहीं जानते ! जो की हम इस article में पूरी तरह से clear करने वाले है !
Rupeetub से पैसे कमाने के लिए क्या करना होता है?
Step1:- सबसे पहले rupeetub पर रजिस्टर करना होता है जो की बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर rupeetub.com search करना होता है फिर जो वेबसाइट पहले नंबर पर आती उस पर क्लिक करना होता है तो आप सीधा rupeetub की website पर पहुँच जायेंगे!
Step2 :- इसके बाद आपको रजिस्टर करने के लिए get start now पर क्लिक करना होता है जिसके बाद आपके सामने नाम , इ मेल और ईमेल पासवर्ड डालने के option मिलते है !यह भर देने के बाद आपको रजिस्टर पर क्लिक करना होता है जिससे आप आसानी से रजिस्टर कर लेते हो जिससे आपको 250ru. sign up bonus मिलता है
NOTE
हम दो तरह से Rupeetub पर रजिस्टर कर सकते हैं
- खुद से गूगल पर Rupeetubसर्च करके उस पर रजिस्टर करके!
2 .किसी की रेफरल लिंक से !
Rupeetub से पैसे कैसे कमायें?
Rupeetub से पैसे कमाने के लिए हमे videos देखनी होती है जिससे हमे हर एक वीडियो के 30 से 40 रु. मिलते है !ये videos 35 सेकंड की होती हैं !जैसे जैसे हम videos देखते जाते है उससे मिलने वाले रु. कम होते जाते हैं और मिलने वाले रु. हमारे Rupeetub account में + होते जाते हैं!
क्या एक ही दिन में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं ?
हम एक दिन में सिर्फ 20 videos ही देख सकते है जिनके हिसाब से हमे पैसे मिलते हैं और हम 20 वीडियो के ही पैसे कमा सकते हैं !
Rupeetub से कितने तरीको से पैसे कमा सकते है ?
हम Rupeetub से दो तरीको से पैसे कमा सकते हैं !
- Videos देख के
हमे Rupeetub पर videos देखनी होती हैं जिससे हमे हर एक videos के पैसे मिलते है जो हमारे Rupeetub account में जुड़ते जाते हैं ! जिससे हमारा मनोरंजन भी हो जाता है !
2. अपने दोस्तों को अपनी लिंक से रजिस्टर
अपने दोस्तों को इसके बारे में बता कर उन्हें अपनी Rupeetub लिंक send करें यदि वो आपके लिंक से Rupeetub पर रजिस्टर करता है तो आपको हर एक रेफर से 50 रु. मिलते है जो आसानी से आपके Rupeetub के अकाउंट में add हो जाते है !
Read Also:- MNW App क्या है, Real Or Fake, इससे पैसे कैसे कमाए?
Rupeetub में कमाए गए पैसो को अपने अकाउंट में कैसे निकालें ?
Rupeetub में आप जो videos देखके और दोस्तों को लिंक भेजके उनसे रजिस्टर करवाके जो पैसे कमाते हो उन्हें आप अपने किसी भी बैंक अकाउंट में 4 प्रकार की payment app से निकाल सकते हो जो निम्न है ,
- Phone pe से
- Paytm. से
- Amazon pay से
- PayPal से
Rupeetub is real or fake?
मुझे पूरा विश्वास है की मेने जो जानकारी Rupeetub के बारे में आपको दी है वो आपको अच्छी तरह से समझ में आ गयी होगी लेकिन आप अभी भी इसके पीछे के काले सच को नहीं जानते ,जो हम आपको इस टॉपिक में बताने वाले हैं !
Rupeetub में videos देखने के पैसे तो मिलते है लेकिन वो पैसे कभी भी हमारे अकाउंट में withraw नहीं होते ! 5000 का बैलेंस हो जाने पर भी वो पैसे हमारे account में नहीं डाले जाते !
इसलिए Rupeetub एक फर्जी, फेक और बिलकुल ही गलत प्लेटफार्म है ये लोगो को paise का लालच देकर कई दिनों तक अपने Rupeetub platform पर बनाये रखते हैं जिससे उनकि अच्छी कमाई हो जाती है !
ज्यादा रजिस्टर होने पर उन्हें ज्यादा पैसे मिलते है जैसे की किसी app develope होने पर उस पर जितने ज्यादा डाउनलोड आते है उनकी उतनी ज्यादा कमाई होती है !
World में जितनी भी app या पैसे कमाने वाले प्लेटफार्म लॉन्च होते है उनमे से 50 % Fake ❌ और 50% real ✔️होती हैं उन प्लेटफार्म में से Rupeetub भी एक है जो पूरी तरह Fake ❌ है !
इस पर videos देखकर पैसे कमाने के चकर में आप अपना समय खराब ना करें !
ऐसी एप्लीकेशन और प्लेटफार्म हमारे मोबाइल फ़ोन के लिए भी गलत है और हमारी लाइफ के लिए भी !
इसलिए इन पर बिलकुल भी विश्वास ना करें !
Rupeetub के फेक होने के कुछ सबूत
Rupeetub एक Fake ,फर्जी और बेकार appहै निम्न बातें इसका सबूत है –
- इसका अभी तक कोई प्ले स्टोर app भी नहीं hai!
- Google के अनुसार रूपीटूबे नाम की कोई भी कोम्पनी व ऑफिस नहीं है !
- अभी तक इसके मैनेजर के बारे में कोई भी जानकारी व पता नहीं है !
- इसका पूरा प्रोफाइल भी अभी तक किसी को नहीं पता !
तो इन बातों से स्पष्ट होता है की यह प्लेटफार्म पूरी तरह से Fake ❌ है !
कृपया इस प्रकार की Fake app व प्लेटफार्म के झांसे में ना आएं और लोगो को भी इसके बारे में बता दीजिये जिससे वो लोग भी ऐसे प्लेटफार्म के झांसे में ना फसें !
Conclusion ( निष्कर्ष )
दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में लोगो को पैसे के चकर में फ़साके उनका टाइम खराब करने वाली और बाद में पैसे न देने वाली एक Fake app Rupeetub के बारे में पूरी डिटेल्स में जाना !
मैं आशा करता हूँ की आपको रूपीटूबे के बारे में पूरी जानकारी हो गयी होगी !
FAQs ( कुछ पृश्न और उनके उतर)
Rupeetub में 1दिन में कितनी videos देख सकते है ?
इसमें एक दिन में सिर्फ 20 videos ही देख सकते है
Rupeetub में कितने पैसे withdraw होते है ?
मिनिमम 5000 रु.
क्या हमे Rupeetub में videos देखकर पैसे कमाने चाहिए ?
नहीं यह एक फेक और बेकार app है हमे इसके ऊपर अपना टाइम खराब नहीं करना चाहिए क्योंकि यह हमे हमारे पैसे नहीं देती !
कोन सा देश Rupeetub के झांसे में ज्यादा आया है ?
इण्डिया
Rupeetub प्लेटफार्म कोनसे देश का है?
यह प्लेटफार्म USA के Noveda सिटी का है!
क्या Rupeetub से कमाए गए पैसे withdraw होते है ?
नहीं बिलकुल नहीं !