आज हम Proveda की जानकारी प्रोवाइड करने वाले हैं जो कि एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। अगर आप इसके बारें में जानने व समझने में इच्छुक हैं तो इस आर्टिकल में हम इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी। हम इस आर्टिकल में कुछ महत्त्वपूर्ण टॉपिक के ऊपर में बात करने वाले हैं जैसे कि – Proveda kya hai, Proveda Mission and Vision, Proveda india login कैसे करें, Proveda Income Plan, Proveda Products, Proveda में जुड़ने के फायदे और नुकसान कि जानकारी आप तक पहुंचाने वाले हैं जिससे आप इसके बारे में जान सकें कि यह किस प्रकार काम करती है। चलिए शुरू करते हैं।
Table of Contents
Proveda kya hai?
Proveda एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है जो कि भारत से संबधित है। इसकी शुरुवात 2010 में कि गई थी। इसके संस्थापक असीम सूद हैं। इनकी पहली कंपनी के रूप में proveda हर्बल, proveda हर्बल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड है। इस कंपनी में पर्सनल केयर प्रोडक्ट जैसे कि वैलनेस, ब्यूटी प्रोडक्ट पर काम किया करती थी।
बाद में चलकर असीम सूद ने 2014 में अपनी एक दूसरी कंपनी जो कि TBC By Nature Private Limited के नाम से रजिस्टर किया गया है। इस कंपनी के द्वारा भी पर्सनल केयर प्रोडक्ट लोगों को प्रोवाइड किए जाते हैं। गहराई से देखें तो Proveda Herbal एक प्रॉडक्ट सप्लायर है और TBC By Nature Private कंपनी एक ब्रांड है। लेकिन यह एक ब्रांड के रूप में नहीं चल पाई और यह कंपनी को बाद में चलकर बंद कर दिया गया। लेकिन हमको इसके प्रॉडक्ट Proveda हर्बल में देखने को मिल जाता है।
Proveda कंपनी की शुरूवात 2019 में दुबारा नए सिरे से चालू कि गई है और अब यह एक सफल कंपनी के रूप में दिखाई दे रही है। इनके पास कुल मिलाकर 1400+ ब्रांच और मार्ट मौजूद हैं इनके कुल सप्लायर 2 लाख से ज्यादा हैं जो कि डायरेक्ट सेलिंग का काम करते हैं। इनकी ऑफिशयल वेबसाइट ProvedaIndia.com है जो कि अब सफल कंपनी है।
Proveda Mission and Vision
Proveda India Mission और विजन है कि लोगों के जीवन में सहायता प्रदान करना, रोजगार प्रदान करना, नए नए उत्पादों का उत्पादन कम दामों में प्रोवाइड करना, कंपनी को एक ऊंचे level तक लेकर जाना जितने भी लोगों को रोजगार प्रदान सकें उतने लोगों को अपने साथ जोड़ना इनका मुख्य रूप से उद्देश्य और मिशन है। इनके Mision और विजन को यह धीरे धीरे प्राप्त कर रहे हैं। अगर आप इनके साथ जुड़ना चाहते हैं और इनके मिशन में साथ देना चाहते हैं तो इनके साथ जुड़कर जरुर काम कर सकते हैं। चलिए आगे समझते हैं कंपनी की प्रोफाइल कैसी है?
Proveda Company Profile
किसी भी कंपनी को समझने व अवलोकन करने के लिए उसकी प्रोफाइल बहुत महत्त्व पूर्ण हिस्सा होता है। अगर आपको किसी कम्पनी की जानकारी निकालनी है तो आप उसकी प्रोफाइल को देखकर समझ सकती हैं। आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। इससे कम्पनी का एक पूर्ण overview प्राप्त हो जाता है। चलिए proveda कंपनी की प्रोफाइल को स्टडी करते हैं।
Company Name | PROVEDA MULTI LEVEL MARKETING INDIA PRIVATE LIMITED |
Director | ASEEM SOOD, BRAHAM PRAKASH SOOD |
Head Office | Gurgaon, Haryana |
CIN Number | U51909HR2019PTC080503 |
Incorporation Date | 23 May 2019 |
[email protected] | |
Website | ProvedaIndia.com |
Status | Active |
Proveda Joining Process क्या है?
Proveda हर्बल इंडिया से कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है और काम कर सकता है। आप इसमें एक डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ सकते हैं और काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। वेबसाइट पर आपको become डिस्ट्रीब्यूटर या कंसल्टेंट के ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको टैप करना है। आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसपर आपको कुछ जरूरी information प्रोवाइड करना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन करने से आपको कुछ जरूरी चीजों की जरूरत पड़ेगी। जो कि निम्नलिखित है –
- आधार कार्ड प्रूफ
- पैन कार्ड नंबर
- स्पॉन्सर आइडी नंबर
- बैंक अकाउंट नंबर
- पासबुक शीट अपलोड करना होगा।
Proveda login कैसे करें?
अगर आपने आगे से रजिस्टर कर लिया है तो लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको Proveda india की ऑफिशयल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके लिए आप हमारे दिए हुए लिंक का प्रयोग कर सकते हैं। जैसे आप इसमें रजिस्ट्रेशन पूरा करते हैं आपको स्पॉन्सर आइडी और पासवर्ड दिया जाता है जिसकी मदद से आप लॉगिन करते हैै। उसके बाद आपको निम्न चीजें करने की जरूरत है।
- आपको उसके बाद proveda हर्बल के ऑफिशयल ऐप को डाउनलोड करना होगा।
- जैसी आप डाउनलोड कर लेते हैं आपको ऐप को खोल लेना है और लॉगिन के विकल्प पर जाना है।
- उसके बाद आपको अपना distributor I’d और पासवर्ड डालना है। उसके बाद आप लॉगिन हो जाएंगे।
- इसके बाद एक ऐप से ही आप अपने बिजनेस को चला सकते हो मैनेज कर सकते हो।
Lazada project क्या है । lazada project real or fake
Proveda India Business से पैसा कैसे कमाए
इस तरह के बिजनेस में पैसा कमाने के दो तरीके हैं जो कि निम्न हैं।
1. Direct Selling Business
इसमें आपको कंपनी से DP प्राइस पर मतलब डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस पर प्रोडक्ट को खरीदना है होता है और उसे बाज़ार में लोगों को MRP प्राइस पॉइंट पर बेचना होता है। इसमें आप 20% से 40% तक पैसे कमा सकते हैं। यह बिजनेस मॉडल बहुत ही simple और आसान है। यह हर मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी में यह किया जाता है और लोग इससे पैसे भी कमाते हैं। इस तरह से आप भी पैसे कमा सकते हैं। चलिए इसके दुसरे तरीके को समझते हैं की वह क्या है।
2. Network Marketing through
यह एक टीम बनाने की प्रक्रिया है जिसमे आपको अपने साथ में लोगों को जोड़ना होता हैै। जिससे आपको कमिशन मिलता है। इससे आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। आपके पास जितनी बड़ी टीम होगी आप उतना ज्यादा पैसा कमाने की probability होती है। जब आप इस कम्पनी से जुड़ जाते हैं तो यह आपको कुल मिलाकर 10 प्रकार के बोनस इनकम देने का वादा करती है जिसके बारे में हम आगे बात करने वाले हैं। इसमें आप अपने नीचे वाले टीम को downline कहते हैं जिससे वे जितना कमाते हैं उनमें से आधा हिस्सा आपको कमिशन के रूप में दिया जाता है।
Proveda Products Rank and Level
अगर आप इसमें मेहनत करते हैं तो आप इसमें अपने लेवल और रैंक को increase कर सकते हैं चलिए देखते हैं कि इसमें कौन कौन से रैंक और लेवल होते हैं इसमें सबसे पहला रैंक हैं वह है –
Distributor
जब आप proveda कंपनी के साथ जुड़ते हैं तो आप अपनी आइडी को एक्टिवेट कर सकते हैं जैसे ही आप आईडी एक्टिवेट करते हैं आप एक डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में proveda में काम कर सकते हैं। यह इसका सबसे पहला लेवल है।
Star Executive
यह कंपनी का दूसरा लेवल हैै यह आप तब बन पाते हैं जब आपका बिजनेस का टर्नओवर दो टीम को मिलाकर A+B = 50000 BV: 50000 BV हो जाता है तब आप वन पॉइंट स्टार पर पहुंच जाते हैं जिसे हम Star Executive के नाम से जानते हैं।
Star Gold
जब आप काम करके अपना टर्न ओवर 25 लाख से ज्यादा कर लेते हैं तब आप इस लेवल तक पहुंच जाते हैं। इसमें आपको दोनो टीमों से बराबर टर्नओवर होना चाहिए। इसे हम स्टार गोल्ड के नाम से जानते हैं। यह कंपनी का तीसरा लेवल हैै। चलिए इसके आगे लेवल को समझते हैं।
Divine Star
इस लेवल तक पहुंचने के लिए अपने दोनों टीम से 5 लाख का बराबर टर्नओवर पूरा कर लेते हैं तब आप 10 स्टार तक पहुंच जाते हैं जिसे हम divine Star के नाम से जानते हैं।
Eagle Star
जब आपकी टीम मिलाकर, दोनो टीम को जब आप 25 स्टार तक लेकर जाते हैं तब आप इस लेवल तक पहुंचने के लायक हो जाते हैं इस लेवल को Eagle Star के नाम से जाना जाता है।
Ruby Star
जब आपकी टीम 50 स्टार तक पहुंच जाती है तब आप ruby Star के लेवल को अचीव कर लेते हैं इसमें आपको दोनो टीमों ने 50 स्टार करना होता है दोनो ही मैचिंग होना चाहिए। उसके बाद आप Ruby Star तक पहुंच जाते हैं।
Emerald Star
जब आपकी टीम मैचिंग पर दोनों टीमों ने 100 स्टार तक पहुंच जाते हैं तब आप Emerald Star कहलाते हैं। आप जितना काम करते जाएंगे आपका लेवल उतना ही बढ़ते जाएगा। इसलिए टीम बनाना बहुत ही जरूरी है।
Diamond Executive
जब आपकी 2 टीम 250 मैचिंग लेवल प्राप्त कर लेती है। तब आप Diamond Executive के रूप में काम करते हैं। इसमें आप बहुत ऊपर लेवल तक पहुंच जाते हैं। यहां तक पहुंचने के लिए लोगों के पसीने छूट जाए हैं।
Blue Diamond
जब आपको A+B टीम मिलाकर 500 पॉइंट मैचिंग पर पहुंच जाते हैं। तब आप इस लेवल में एंटर होने के लिए उपयुक्त हो जाते हैं। आप उसके बाद Blue Diamond के रैंक पर पहुंच जाते हैं। इसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ता है।
Crown Executive
जब आपकी दोनो ते को मिलाकर मैचिंग में 1000 स्टार पॉइंट प्राप्त कर लेता है तब आप इस लेवल में एंटर होने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं आप इसके बाद Crown Executive कहलाते हैं।
Crown Ambassador
जब आपकी टीम A+B दोनो की मैचिंग 2500 स्टार पॉइंट तक पहुंच जाती है तब आप Crown Ambassador कहलाते हैं। इसके लिए आपका टोटल टर्न ओवर 25000 होना चाहिए।
President Club Member
इस लेवल तक पहुंचने के लिए आपको 5000 स्टार पॉइंट प्राप्त करना होता है जब आपको A+B टीम मैचिंग में इस नंबर को टच कर लेती है तब आप President Club Member कहलाते हैं।
Freedom Club Members
जब आपकी टीम 10,000 स्टार प्वाइंट तक पहुंच जाती है तब आप इस लेवल बनने के लिए तैयार हो जाते हैं आप जैसे ही इस नंबर को टच करते हैं आप Freedom Club Members के रूप में रिप्रेजेंट किया जाता है।
WWW Club Members
इस रैंक में पहुंचने के लिए आपको और आपकी टीम को 25,000 स्टार पॉइंट का टर्नओवर मैचिंग में करना होता है। जब आप इस लेवल तक पहुंच जाते हैं तब आप WWW Club Members हो जाते हैं। यह सबसे आँखरी रैंक होता है जहां तक आपको पहुंचना होता है।
Proveda Income Plan in Hindi
हर मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी में कई सारे इनकम प्लान होते हैं जिनके मदद से आप पैसे कमा सकते हैं इसमें 12 प्रकार के इनकम प्लान हैं जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं चलिए उन इनकम प्लान को एक एक करके समझने कि कोशिश करते हैं।
- Retail Profit
- Repurchase Bonus
- Repurchase Club
- Startup Bonus
- Travel Fund Bonus
- Car Fund Bonus
- Star Bonus
- Lifestyle Bonus
- Mentorship Bonus
- Lifetime Royalty Bonus
- Annual Royalty Bonus
- Rank & Recognition
Retail Profit
हर मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी में रिटेल प्रोफिट होता है ठीक उसी प्रकार proveda में भी रिटेल प्रोफिट होता है जिसमे कंपनी आपको MRP प्राइस पर आपको 10% से 40% तक का छुट देती है। आप उसे खरीदकर आगे मार्केट में MRP प्राइस पर बेचते हैं और उससे कमिशन कमाते हैं। यह आपका रिटेल प्रोफिट कहलाता है।
Repurchase Bonus
इस इनकम तक पहुंचने के लिए आपको पहली प्रोडक्ट खरीदने के बाद 500 BV के प्रोडक्ट खरीदने जरूरी होते हैं। 100 BV पॉइंट पूरा करने के लिए आपको 300 से 500 रुपए तक के प्रोडक्ट खरीदने होते हैं। इस इनकम में कम्पनी आपको कंपनी का कुल टर्न ओवर का 2% तक आपको देने का वादा करता है। आपका क्लब पॉइंट जितना ज्यादा होगा उतना ही आपका इनकम होने वाला है।
Startup Bonus
इस बोनस को प्राप्त करने के लिए आपको हर महीने में खुद की 100 प्वाइंट की खरीदी होना ही चाहिए। उसके बाद आपके downline पर आपको 3000 मैचिंग बोनस पर आपको यह इनकम मिलता है। इसमें कम्पनी अपनी कुल टर्नओवर का 24% योग्य डिस्ट्रीब्यूटर में उसे डिस्ट्रीब्यूट करती है।
Travel Fund Bonus
इस बोनस को प्राप्त करने के लिए आपकी खुद की हर महीने में 250 पॉइंट की खरीदी होनी चाहिए। इसमें आपको और आपकी टीम को 12500 की मैचिंग करनी होती है। यह आपको लगातार 2 महीने तक करना होता है उसके बाद आप इस लेवल के इनकम को प्राप्त कर सकते हैं और इसके फायदे को उठा सकते हैं।
Car Fund Bonus
इस बोनस को प्राप्त करने के लिए आपको 25000 BV की मैचिंग करनी होती यह आपको तीन महीने तक लगातार करनी होती है। इसके साथ ही खुद की हर महीने 500 BV की खरीदी होनी चाहिए। इस बोनस में कंपनी में आपको कंपनी 10% अपनी टोटल टर्नओवर का योग्य डिस्ट्रीब्यूटर को देती है।
Star Bonus
इस बोनस को प्राप्त करने के लिए आपको हर महीने 250 BV पॉइंट की purchase करनी रहनी होती है। इसमें आपकी और आपकी टीम की मैचिंग में 50,000 BV होना चाहिए तब आप इस बोनस का लाभ उठा सकते हैं। इस बोनस को प्राप्त करने के लिए आपको बहुत मेहनत करने की जरूरत होती है।
Lifestyle Bonus
इसमें आपको दो लाख मैचिंग पॉइंट पर एक मैचिंग मिलती है। इसमें कंपनी आपको 8% कुल टर्नओवर का योग्य डिस्टीब्यूटर को देने का वादा करती है। तब ही आप इस बोनस को लेने के योग्य हो पाते हैं।
Mentorship Bonus
इस बोनस को लेने के लिए आपको हर महीने में 250 BV खरीददारी करनी जरुरी होता है। इसमें downline का बोनस आपके अपलाइन वालों को जाता है।
Lifetime Royalty Bonus
इस बोनस को प्राप्त करने के लिए आपको आपकी और आपकी टीम की 25 लाख की BV होना चाहिए और आपकी खुद की purchase हर महीने में 2000 BV तक होना चाहिए तब ही आपको Lifetime Royalty Bonus इनकम मिलता है यह इसके लिए टर्न एंड कंडीशन होता है।
Annual Royalty Bonus
इस इनकम को लेने के लिए आपको ARBP (Annual Royalty Bonus Point) एकत्रित करनी की जरुरत होती है। इसमें कंपनी का कुल टर्न ओवर का 2.5 परसेंट योग्य डिस्ट्रीब्यूटर के बीच ने बांटी जाती है।
Rank & Recognition
यहां तक पहुंचने के लिए आपको 50,000 मैचिंग पर आपको एक पॉइंट मिलता है। आपको इनके अनुसार पर रैंक और रिकॉग्निशन दिया जाता है। इस इनकम में आपको फ्री में टूर कराया जाता है। यह इसका लास्ट इनकम होता है। यहां तक पहुंचने के लोगों के पसीने छूट जाते हैं। इसलिए आपको इसके लिए बहुत मेहनत करनी की जरूरत है।
Proveda Products
Proveda एक बहुत बड़ी मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है इस कारण से इसमें आपको बहुत variety के प्रोडक्ट और बहुत अधिक प्रोडक्ट दिखने के लिए मिल जाए हैं। इसमें कुल प्रोडक्ट 130 से भी ज्यादा हैं। इसमें निम्न कैटेगरी के प्रोडक्ट हैं –
- पर्सनल केअर
- सप्लीमेंट
- एग्रीकल्चर
- होम केअर
- FMCG प्रोडक्ट
इस कंपनी का कहना है कि इनका 80% प्रोडक्ट हरिद्वार और जयपुर में मैन्युफैक्चरिंग किया जाता है। यह दूसरी कंपनी के लिए भी प्रोडक्ट बनाने का काम करती है जिसे यह व्हाइट पैकिंग करती है। इस कम्पनी के अनुसार इनकी प्रोडक्ट में 30 दिन की रिफंड सिस्टम मौजूद है। आप 30 दिन के अंदर में प्रोडक्ट को रिटर्न कर सकते हैं। आपको केवल कुल कीमत का 5% ही पैसा काटा जाता है।
Internacia company details: Products, Profile, Business Plan
Proveda में जुड़ना चाहिए या नहीं?
Proveda एक अच्छी और जेनुइन डायरेक्ट सेलिंग कंपनी हैै जिसमे कोई भी जुड़कर काम कर सकता है चाहे वह स्टूडेंट हो चाहे housewife हो, कोई भी इसमें काम कर सकता है इसके लिए कुछ document को वेरिफाई करना होता है उसके बाद आप जॉइन हो सकते हैं।
और बात रही इसमें जुड़ने की तो यह डिसीजन आपके स्वयं का होना चाहिए न किसी दूसरे व्यक्ति का यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप मोटीवेशन के या दूसरे के कहने पार नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपके खुद के अंदर जोश होना चाहिए। यह बहुत ही मेहनत करने वाला काम है।
कुछ चीज़ों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है यह किसी प्रकार का क्विक रिच स्कीम नहीं है इसमें बहुत मेहनत और लगन की जरूरत होती है बहुत से लोग इससे हताश होकर इस काम से रिजाइन ले लेते हैं और अपना काम ख़तम कर देते हैं इसमें वे काम नहीं कर पाते हैं। इस कारण से यह आपका खुद का ही डिसीजन होना चाहिए।
इसके लिए आपको बात करने की स्किल आनी चाहिए आपको अच्छी प्रेजेंटेशन स्किल आनी चाहिए अगर आपको नहीं आती है तो आप इसे सीख सकते हैं और अपने स्किल को अपग्रेड कर सकते हैं। इसमें आपको बहुत सीखने को मिलता है।
Proveda में जुड़ने के फायदे
किसी भी अच्छी मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी के बहुत सारे फायदे और नुकसान होते हैं जिसके बारे में हम यहां बात करने वाले हैं हम सबसे पहले इसके फ़ायदे के बात करने वाले हैं उसके बाद इसके क्या क्या नुकसान हैं उसको समझने वाले हैं। चलिए इसके फायदे देखते हैं –
- यह मार्केट में उपलब्ध प्रोडक्ट से अच्छा और बेहतर होता है यह आपको कम प्राइस में मिल जाता है।
- यह आपको ग्रोथ करने का मौका देती है यह आपको नई स्किल सीखने में मदद करती है।
- यह एक सैलरी के रूप में नहीं मिलता है आप जब काम करेगे आपको उसके पैसे जल्द ही मिल जाते हैं।
- टाइम फ्रीडम इसमें आप कभी भी कहीं भी काम कर सकते हैं चाहे दिन हो या रात हर समय आप काम कर सकते हैं।
- इसमें आपको पैसे की दिक्कत नहीं होती है इससे आपके financial freedom मिलता है।
- Proveda आपको एक सुखद जीवन अनुभव करने का मौका देता है और आपके स्वास्थ्य का ध्यान रखता है।
Proveda में जुड़ने के नुकसान
इसके कई सारे फ़ायदे के साथ इसके नुकसान भी हैं चलिए इसके नुकसान क्या क्या हैं जानते हैं।
- यह एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है जिसे बहुत कम लोग ट्रस्ट कर पाते हैं।
- इसमें आपको किसी भी प्रकार की स्टेबिलिटी नहीं मिलने वाली है। यह आपको फिक्स इनकम नहीं देता है।
- इसमें आपको दूसरों को जोड़ने के लिए उनको ट्रस्ट करवाना पढ़ता है जो कि बहुत मुश्किल काम होता है।
- इसमें आपको हर महीने में कुछ न कुछ प्रोडक्ट खरीदना ही होता है तब ही आपका पैसा बनता है अन्यथा नहीं बनता है।
सारांश(Conclusion):
इसमें हमने आपको proveda के बारे में एक डिटेल जानकारी दी है आप इसे पढ़कर और समझकर इसमें जुड़ सकते हैं ओर काम कर सकते हैं इसमें हमने सभी पॉइंट को टच करने की कोशिश की है। इसमें हमने इसके बिजनेस प्लान और इनकम प्लान सभी चीजों के बारे में बात की है। यह एक Genuine मार्केटिंग कंपनी है आप चाहें तो इनके साथ जुड़कर काम कर सकते हैं। यह बहुत मेहनत और कंसिस्टेंसी वाला काम है।
Proveda से सम्बंधित जरूरी प्रश्न(FAQ’s)
proveda किस प्रकार की कंपनी है?
यह एक Genuine मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है।
Proveda की शुरूवात कब हुई थी?
इस कम्पनी की शुरूवात 2019 में कि गई है।
proveda कंपनी के ओनर का नाम क्या है?
Proveda कंपनी के Owner ASEEM SOOD है।
proveda में कैसे जुड़ सकते हैं?
आप इनसे एक डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ सकते हैं और काम कर सकते हैं जिसके आपको कमिशन बेस पर सैलरी दिया जाता है।