Livegood क्या है ? रियल या फेक और पैसे कैसे कमाए?

Join Us On Telegram

आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जो की एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जिसका नाम है Livegood !

तो हम आपको livegood क्या है ? Livegood प्रोडक्ट्स क्या क्या है ? Livegood इनकम प्लान क्या है ? Livegood मेम्बरशिप कितनी है ? Livegood रियल है या फेक ?आदि के बारे में Full Detail से बताएंगे और इसके आलावा हम Livegood को लेकर और भी डाउट क्लियर करेंगे तो बने रहें इस आर्टिकल पर !

Livegood क्या है ?

Livegood एक डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी है जिसकी मुख्य विशेषता हेल्थ सप्लीमेंट बेचना है जो लोगो को स्वस्थ रखने में बेहद फायदेमंद है यह कंपनी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति की बिक्री पर निर्भर करती है livegood का संचालन फ्लोरिडा अमेरिका से हुआ और इसके CEO बेन ग्लीसकी है और इस कंपनी के डायरेक्टर नौकरी खजान है जिनका विशेष तोर पर पिरामिड स्किम में शामिल होने का अच्छा इतिहास रहा है हैरानगी की बात तो ये है की सिमिलर वेब के अनुसार इस लिवेगुड़ पर आज के टाइम में 18 लाख से भी ज्यादा एक महीने के विजिटर्स है और ज्यादातर Users USA के हैं ! 

कुछ समय पहले ये कंपनी भारत में भी आयी है और काफी ज्यादा प्रचलन में रही है इसके एफिलिएट मार्केटर इंटरनेट पर इसका प्रमोशन करते है यानि की इसके बारे में बताते है !

Livegood company details Chart –

Livegood company details Chart 
NameLivegood 
CEOBen glinscy
Started Date2021
ProductsNutritionSpliments
Opportunity TypeMLM
Website Livegood.com
Joining cost49.95 dollar 💰

Livegood डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए क्या करना होता है ?

अगर आप भी livegood के डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले मेम्बरशिप खरीदनी होगी जिसके लिए आपकo 9.95 डॉलर प्रति माह के लिए ya 99.95डॉलर प्रति वर्ष के लिए देने होंगे ! मेम्बरशिप मिल जाने पर आपको सभी प्रोडक्ट्स होलसेल रेट पर मिलते है यानि की बहुत कम रेट में !

लेकिन यदि आप MLM डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहतें है तो आपको 40 डॉलर अलग से देने होंगे जिससे आपको यह फायदा होगा की यदि आप किसी और व्यक्ति को मेम्बरशिप लेने के लिए कहतें है और यदि वो व्यक्ति आपकी लिंक से मेम्बरशिप लेता है तो आपको कुछ कमीशन मिलता है !

इसके आलावा यदि आप अपनी मेम्बरशिप बिना किसी खरीददारी के वापस देना चाहतें है और अपने पैसे वापस लेना चाहते है तो यह कंपनी आपको 30 दिनों के अंदर आपके पैसे वापस क्र देती है लेकिन 90 दिनों के बाद मेम्बरशिप वापस करने पर आपको आपके पैसे आधे ही मिलते हैं !

Livegood products list –

Livegood कंपनी में ऐसे बहुत से प्रोडक्ट्स बनते हैं जो हमारी हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद है livegood कंपनी का कहना है की वो विश्व के सबसे हाई क्वालिटी के सुप्प्लिमेंट बनती है और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखती है !

Livegood के कुछ प्रोडक्ट्स निम्न हैं –

  • Organic coffee ☕
  • CBD oil 
  • CBD oil for Pets 
  • D3-K2
  • Essential Aminos
  • Daily Essential Aminos
  • BioActive Complete Multivitamin
  • Ultra Megnishium Complex
  • Organic Super Reds
  • Complete Plant Based Protein
  • Instant Youth 
  • Angles Skin Serum
  • Organic Super greens etc.

Livegood की एक खासियत यह है की livegood खरीदे हुए सामान को लेकिन उपयोग न किया हो को 90 दिनों तक वापस करने का मौका देता है!

Livegood का income plan क्या है?

हर डिस्ट्रीब्यूटर को उसकी परफॉर्मेंस के हिसाब से रैंक मिलती है जो निम्न है –

Rank Direct downline Team Size
Bronze2 Affiliates     –
Silver10 AffiliatesOr 3 Bronze Affiliates20 Affiliates 
Gold30 AffiliatesOr 3 silver Affiliates100 Affiliates 
Platinum 100 Affiliates or3 gold Affiliates 500 Affiliates 
Diamond 💎2500 Affiliates 3 platinum Affiliates

अपने एफिलिएटस को कुल प्रकार की इनकम देती है जो निम्न है –

  • Diamond Bonus 2 %
  • Matching bonus 3% -50%
  • Influence bonus 10%-50%
  • Matrix commission 2.5%
  • Retail commission 1%-50%
  • Weekly Fast start commission 1%-50%

आपको बता दें की ये बोनस आपको स्टार्टिंग में  नहीं मिलते इनको पाने के लिए आपको कुछ शर्तें पूरी करनी पड़ती हैं !

Livegood का मिनिमम विथड्रावल अम्मोनत ५० डॉलर हैं जो की आपके अकाउंट में आसानी से आ जातें है!

Livegood के कुछ फैक्ट्स –

जैसा की हमने आपको livegood के बारे में बहुत कुछ बताया लेकिन इसके आलावा भी बहुत फैक्ट्स है जो हम आपको बताएंगे –

मेम्बरशिप बेचना

Livegood का बिज़नेस मॉडल वास्तव में रिटेल बिक्री पर निर्भर नहीं करता है इसका मैन फोकस मेम्बरशिप बेचना है जिससे उन्हें पैसे मिलते हैं यह कंपनी रिटेल प्राईस डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस पर अपने प्रोडक्ट्स बेचते हैं जिसमे बहुत ज्यादा अंतर होता है वह चाहते हैं की ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी मेम्बरशिप को खरीदें !

महंगे प्रोडक्ट्स

Livegood के सरे प्रोडक्ट्स अमेरिका में बनते है इसलिए इन प्रोडक्ट्स की कीमत बहुत ज्यादा है जिसे ज्यादातर लोग नहीं खरीद सकते इसी के विपरीत आपको ऐसे हेल्थ प्रोडक्ट्स काफी अच्छी कीमत पर मिल जाते हैं !

क्या Livegood भारत में Livegood बेन है?

आपको बता दें की livegood भारत में पूरी तरह से बेन है क्योंकि livegood डायरेक्ट सेलिंग रूल्स २०२१ का पालन नहीं करती है 

और यह भारत की डायरेक्ट सेल्लिंग गाइडलाइन को फॉलो नहीं करती 

और ना ही ये मका द्वारा रजिस्टर है !

Read Also:- Rupeetub reviews 2023 in full detail? Real or Fake ?

Livegood एक पिरामिड स्किम है या नहीं

यह पिरामिड स्किम होने की सम्भावना को दर्शाता है क्योंकि इनका मकसद अपने मेम्बरशिप को ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेचना है और ज्यादा से ज्यादा पैसे कामना है और इनके प्रोडक्ट्स भी बहुत ज्यादा महंगे है यह उपभोगताओं को लाभ के चकर में ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए जाल में फ़साते हैं !

क्या हमे Livegood ज्वाइन करना चाहिए या नहीं ?

पहली बात तो ये की यह कंपनी बिलकुल गलत और बकवास मेम्बरशिप बेचती है जिसे खरदना बहुत बड़ी मूर्खता है और दूसरी बात की इनके सभी प्रोडक्ट्स बहुत ज्यादा महंगे हैं और कोई फायदेमंद भी नहीं हैं जिससे कई प्रकार के नुकसान भी हो सकतें हैं !

हम आपको लिवेगुड़ के साथ जुड़ने के लिए बिलकुल भी नहीं कहेंगे क्योंकि इससे जुड़ना यानि समय खराब करना है !

Conclusion 

हमने आपको इस आर्टिकल में livegood से जुड़ी सारी जानकारिया दी हम आशा करते है की आपको livegood से जुड़ी सारी जानकारियां पता चल गयी होंगी और आपके सारे डाउट क्लियर हो गए होंगे !

धन्यवाद !

Leave a Comment