Key Skills क्या होती है और क्यू जरूरी होती है ?

Join Us On Telegram

Key Skills for job कैरियर में आगे बढ़ने के लिए अच्छी नौकरी पाने के लिए आपके अंदर अच्छी Skills होनी चाहिए, एक जमाना था जब कोई भी नौकरी लेने के लिए आपके पास बस किसी डिग्री की आवश्यकता होती थी,और उस समय में अगर आपके पास ग्रेजुएट की डिग्री है, तो आपको नौकरी पाने के कई सारे अवसर मिल जाते थे.

लेकिन अब जमाना बदल गया है, कोई भी नौकरी पाने के लिए किसी भी चीज का professional degree होना ही काफी नहीं है, क्योंकि किसी भी जॉब के लिए लाखों लोग  अप्लाई करते हैं ऐसे में सिर्फ डिग्री और अच्छे नंबर के आधार पर आपको नौकरी नहीं मिल सकती है,अब इसके अलावा भी आपके अंदर अच्छी Key Skills for job यानि कि नौकरी पाने के लिए आपके अंदर अच्छी skills होनी चाहिए,

What are Key skills for job in Hindi

अगर आप corporate world में काम करना चाहते हैं, बड़ी-बड़ी कंपनियों के अच्छे पोस्ट पर और अच्छी सैलरी पाने के लिए आपको सिर्फ डिग्री नहीं चाहिए होती है इसके अलावा आपके अंदर अलग-अलग स्किल्स होने चाहिए जैसे कि, वो अक्सर इंटरव्यू के दौरान चेक करते हैं कि वो किसी employee को काम पर रखने के लिए वो उस काम के लिए वह पर्फेक्ट है या नहीं,आपकी कॉन्फिडेंस स्किल्स को चेक करेंगे, इसके अलावा आप कैसे बात कह रहे हैं उस पर भी उनका ध्यान रहता है.

कई बार अक्सर लोगों को साथ यह होता है, वो पढ़े लिखे हो और एक्सपीरियस होने के बावजूद भी जब वो कोई नयी और अच्छि नौकरी लेने जाते हैं तो नहीं मिलती, और आप से कम  पढ़े-लिखे और कम अनुभव वाले को नौकरी मिल जाती है, लेकिन आपको नहीं मिलती इसका कारण यह होता है कि 

कहीं ना कहीं आप किसी चीज में फस रहे हैं, ख़ास तौर पर यह कमी शायद आपकी कोई स्किल्स में हो, या कोई व्यक्ति जो आपसे ज्यादा स्किल्स में आगे हो उन्हें नौकरी मिल गई हो

किसी भी कंपनी के पास रोज़ हज़ारों बायोडाटा पहुँचते हैं और ऐसे में बहुत कम लोगों को ही इंटरव्यू के लिए कॉल आता है, बहुत बार ऐसा होता है कि आप अपने बायोडाटा में अपने बहुत सारे skills के बारे में बताएं लेकिन वह आपके अंदर हो ही ना, और इस चीज को का इंटरव्यू मे पकड़ लिया जाता है पैनल की तरफ से जिसके बहुत ज्यादा चांसेस होते हैं, ऐसे मैं आपको Key Skills पर काम करना होगा.

Importance for Key Skills for Job

आजकल की बदलती दुनीया में, हर कंपनी यह चाहती है कि उसके Employee के पास कुछ ऐसी स्किल्स हों जो उन्हें दूसरों से अलग कर दें जैसे कि Communication Skills या कोई ऐसा ख़ास Key Skills जो आपकी नौकरी में आपके काम आ सकता हो, उन्हें ज़रूर बायोडाटा में लिखिए।

आपके अंदर कंपनी के तरफ से हमेशा यह चीज देखा जाता है कि आपके अंदर वह कौन सी खूबी या विशेषता है जिसका वो उपयोग करके बेहतर रिजल्ट निकाल सके इसके अलावा आपके ऊपर कंपनी का कोई बड़ा काम सौंपा जा सकता है या नहीं,आपका long term perspective mindset कैसा है, आप किसी भी काम को लेकर पॉजिटिव अप्रोच  रखते है या नेगेटिव अप्रोच इसलिये कुछ ऐसे गुण हैं, जिन्हें हर क्षेत्र की कंपनियां preference देती हैं और ऐसे लोगों को कभी नौकरी की कमी नहीं होती.

ऐसी कौन सी वो 5 Key Skills for job रिक्वायरमेंट है, जिनकी वजह से कोई भी कंपनी ये तय करती है कि आपको नौकरी देनी है या नहीं और आपको इन्हीं स्किल्स पर खास ज्ञान होते ना होता है जैसे कि :

  • Seriousness for work : कंपनी किसी को नौकरी देने से पहले यह हमेशा देखती है कि वह व्यक्ति अपने काम के लिए कितना सजग है, आप चाहे कितने भी मजाकिया हों लेकिन आपको अपने काम के प्रति हमेशा सीरियस रहना चाहिए  और यह पॉजिटिव एटीट्यूड आपके बोलने के तरीका, पहनावा, बिहेवियर सब कामो पर काफी फर्क डाल सकता है, इसलिए अगर आपको किसी कंपनी में नौकरी करनी हो या कंपनी के बड़े पद को संभालना हो तो आपको हमेशा अपने काम को लेकर सीरियस रहना होगा .
  • Positive attitude : आपको हमेशा किसी काम में चैलेंज के लिए तैयार रहना होगा अगर कोई प्रॉब्लम आती है भी है तो हमेशा पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ उसे हैंडल करना होगा, क्योंकि कभी-कभी कंपनी जरूरत पड़ने पर आपको सेफ जोन से निकलकर कोई दूसरा काम भी सौंप सकती है, ऐसे मैं आपको हर चीज के लिए प्रिपेयर रहना होगा और कंपनी ऐसा केंडिडेट चाहती है, जो Positive attitude के साथ जरूरत पड़ने पर हर काम के लिए तैयार रहे और आपके अंदर  हर प्रॉब्लम से बाहर निकलने की क्वालिटी भी हो.
  • Creativity :  आपके अंदर रचनात्मकता का भी होना बहुत जरूरी है, आपके अंदर क्रिएटिव नेचर होना चाहिये क्योंकि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आपके अंदर रचनात्मकता  का होना जरूरी है और आप उसी के दम पर ही लोगों का ध्यान खींचा  पाओगे.
  • Leadership Quality : किसी भी फील्ड में आगे बढ़ने के लिए आपके अंदर लीडरशिप क्वालिटी का होना बहुत जरूरी है क्योंकि भले ही आप किसी भी कंपनी में एक छोटी पोजिशन पर हो आपके अंदर यह क्वालिटी जरूर होनी चाहिए किसी भी काम को कैसे मैनेज करना है और सीमित समय के अंदर कैसे अच्छे रिजल्ट देने हैं, ये आपको बखूबी आना चाहिए तभी आप एक बेहतर लीडर बन सकते है, अगर आपके अंदर लीडरशिप क्वालिटी होगी तो आप लोगों को साथ में लेकर काम करोगे जो जिंदगी में आपको बहुत सक्सेसफुल बनाएगी .
  • Communication Skills : यह तो एक ऐसी है जो किसी भी काम को करने के लिए बहुत जरूरी है कम्‍यूनिकेशन स्किल अगर आपके अंदर है तो आपको किसी भी क्षेत्र में बहुत ऊपर तक पहुंचा सकती है, जरुरी नहीं है कि हर इंसान को अपनी बात रखने का सलीका आता ही हो किसी भी प्रोफेशनल के लिए कम्‍युनिकेशन स्किल्‍स सबसे ज्यादा जरुरी और काम मे आने वाली Skills है, ऐसे मे जब तक आप अच्‍छे से कम्‍युनिकेट नहीं कर पाएंगे तब तक आपकी ग्रोथ नहीं हो पाएगी.

1 thought on “Key Skills क्या होती है और क्यू जरूरी होती है ?”

Leave a Comment