डिजिटल मार्केटिंग के इस दौर में जहाँ हर कम्पनियाँ अपनी मार्केटिंग के लिए ऑनलाइन माध्यमों का सहारा ले रही है। कोई यूट्यूब तो कोई इंस्टाग्राम से अपनी कंपनी की मार्केटिंग में लगा हुआ है। आजकल आपको भी हर कंपनी का इंस्टाग्राम में अकाउंट देखने मिल जायेगा क्योकि वो जानती है की यहाँ audience का engagement अन्य प्लेटफार्म से अधिक है। इसलिए पूरी दुनिया में 2 बिलियन से अधिक लोग इंस्टाग्राम पर है।
आपने भी कई बार इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते समय अलग अलग कंपनी को मार्केटिंग करते जरूर देखा होगा, जिसमें वो फोटो और वीडियो अपलोड करके कंपनी की सर्विस या प्रोडक्ट के बारे में लोगो को बताते है।
ऐसे में आपका सवाल होगा की आखिरकार ऐसा करने के पीछे क्या कारण है?
तो आपको बता दे, ये सभी प्रमोशन के लिए किया जाता है।
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको उन सभी जानकारी के बारे में बताउगा जो आपके लिए बहुत जरुरी है यदि आप इंस्टग्राम मार्केटिंग करना चाहते है तो। इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ताकि हर बात आपको अच्छे से समझ आ सके।
इससे पहले कि मैंने आपको Instagram marketing tips के बारे में बताने से पहले मै आपको इंस्टाग्राम मार्केटिंग क्या है? इसके बार में जानना जरूरी है।
जब इंस्टाग्राम लॉन्च हुआ था तब यह एक फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म के रूप में जाना जाता था।
इसे भी पढ़े : सोशल मीडिया से मार्केटिंग कैसे करे?
Instagram Marketing Kya Hai
यह डिजिटल मार्केटिंग का ही एक हिस्सा है, जिसमें ब्रांड्स और कंपनी अपने प्रोडक्ट की प्रमोशन के लिए इंस्टग्राम का इस्तेमाल करते है जिससे की लोग उस कंपनी के बार में जान सके। कई बड़ी-बड़ी कंपनियां आज इंस्टाग्राम में है अपनी मार्केटिंग करने के लिए। Instagram Marketing में content में फोटो और वीडियो अपलोड करते है। इंस्टग्राम में मार्कटिंग के दो विकल्प है – पहला Organic method जिसमें हम बिना पैसे खर्च किये मार्केटिंग करते है वही एक और तरीका है Paid Method इसमें इंस्टाग्राम पर ads चलाने पड़ते है जिसके लिए पैसे लगते है।
Instagram Marketing करना क्यों जरूरी है?
इंस्टाग्राम एक बेहतरीन सोशल मीडिया प्लेटफार्म है अधिक audience तक अपनी reach पहुंचाने के लिए। प्लेटफार्म पर monthly 1 बिलियन user एक्टिव है। बहुत सारे रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्येक इंस्टाग्राम यूजर हर दिन 50 मिनट बितता है। फेसबुक के बाद इंस्टाग्राम दूसरा सबसे बड़ा सोशल प्लेटफार्म है। 90% लोग इंस्टाग्राम में किसी न किसी एक ब्रांड या कंपनी को फॉलो करके रखे है। पिछले कुछ सालो से कंपनी इंस्टग्राम में promotion करना अधिक करती है। बड़ी से छोटी सभी प्रकार की कंपनी आजकल इंस्टग्राम के जरिये मार्केटिंग आपका बिज़नेस बढ़ा रही है। इंस्टाग्राम ads से कंपनी को काफी अच्छा engagement rate मिलता हैं और sales और leads भी आते है।
यदि आपका इंस्टाग्राम business Profile में 10,000 से अधिक followers हो गए है तो आपको “swipe up” फीचर्स मिलता है जिससे इंस्टाग्राम स्टोरी में लिंक add करके वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज सकते है।
Instagram Marketing कैसे शुरू करे?
इंस्टाग्राम में मार्केटिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बिजनेस का इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना है। इंस्टाग्राम में कई तरह के अकाउंट बनाते है, private, creator, और business
इसमें से आपको business अकाउंट बनाना है। क्योंकि इसमें कई सारे उपयोग फीचर्स होते है जिन्हे आप प्रोमोटिंग के दौरान उपयोग कर सकते है।
इसे पढ़े: Sales Skills क्या है?
Advantage of Instagram Marketing in Hindi
अब हम इंस्टाग्राम में मार्केटिग करने के कुछ फायदे के बारे में भी जानेंगे, जो इस प्रकार है –
Increased Sales
आप इंस्टाग्राम से अपने बिज़नेस की sales बढ़ा सकते है। इसके लिए आप Instagram Ads भी चला सकते है जिसमें आपके टारगेट ऑडियंस की location और age group सेलेक्ट करके ads दिखा सकते है। कई कम्पनियाँ ऐसा कर भी रही है जिससे उनका बिज़नेस काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है मार्किट में।
Brand Value
किसी भी कंपनी की अगर ब्रांड वैल्यू होती है तो अधिकतर लोग उन्हें ही खरीदना पसंद करते है। लोग भी अधिकतर उन्हें ब्रांड्स के प्रोडक्ट लेना पसंद करते है जिनका इंस्टाग्राम में अकाउंट हो। ब्रांड वैल्यू को बनाने के लिए आप इंस्टाग्राम प्लेटफार्म का सहारा के सकते है। जिसमें नियमित रूप से आपको कंटेंट अपलोड करना है ताकि लोगो आपके कंपनी के बारे में पता चल सके और लोग आपके साथ जुड़े रहे।
अधिक audience engagement
सोशल मीडिया में मार्केटिंग का सबसे बड़ा फायदा है की लोग यहाँ हमेशा active रहते है। जब आप कोई प्रोडक्ट प्रमोट करते है तो कई लोगो के मन में सवाल होते है आपके उस प्रोडक्ट को लेकर। जइसे दूर करने के लिए लोग पोस्ट में कमेंट या DM करते है। इस प्रकार कंपनी अपने ग्राहकों के साथ सीधे जुड़े रहती है।
Image Compress करने के लिए यह क्लिक करे
आज आपने क्या सीखा?
उम्मीद करता हूं की जो जानकारी आपको मैने आज के आर्टिकल में Instagram Marketing क्या है? कैसे करे? यह बातें आपको अच्छे से समझ आई होगी।
हमारा हमेशा से प्रयास रहता है की हम अपने readers को सटीक और विस्तार से जानकारी दें ताकि उन्हें और किसी वेबसाइट में पड़ने की जरूरत न पड़े।
अगर इस आर्टिकल को लेकर आपका कोई सुझाव या सवाल है तो आप हमे कमेंट में बता सकते है। और इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी Instagram Marketing In Hindi की जानकारी हो।
FAQs
Instagram Marketing कैसे और कहां से सीखे?
ऑनलाइन आपको अनेकों कोर्स मिल जायेगे जिसके द्वारा आप इंस्टाग्राम सिख सकते है। इसके साथ ही यूट्यूब वीडियो से भी आपको इसकी अच्छी जानकारी पता चल जायेगी।
I join instagram marketing