नमस्कार दोस्तों आपका हमारे वेबसाइट में स्वागत है, आज हम आपको एक ऐसे टॉपिक के बारे में बताएंगे जिसे कुछ लोग पैसा कमाने की मशीन मानते हैं तो वहीं कुछ लोग इसे स्कैम के तौर पर देखते हैं, जी हां हम बात कर रहे हैं Hyperverse के बारे में, और आज हम आपको हाइपरवर्स से जुड़े विभिन्न प्रकार की जानकारियां देंगे जैसे कि
Hyperverse Kya Hai, क्या हाइपरवर्स इल्लीगल है, हाइपरवर्स का भविष्य क्या है जैसे विभिन्न तथ्यों के बारे में आपको विस्तार पूर्वक जानकारी मिलेगी।
हाइपरवर्स क्या है (Hyperverse Kya Hai):
Hyperverse एक प्रकार का मेटावर्स है, और यह मेटावर्स की तरह वर्चुअल दुनिया में आता है मतलब की आपकी एक ही दुनिया में कई सारी दुनिया, जिसकी वजह से आप स्वयं को वर्चुअल रियलिटी में एक्सपीरियंस कर सकते हैं।
यहां कोई भी यूजर अपना करेंसी बनाने में सक्षम होता है, यदि आपको इसे आसान शब्दों में समझना है तो हम आपको बताते हैं कि 2078 ईसा पूर्व एक प्रकार का खेल था जिसमें इंसान ने ग्रहों की बीच से यात्रा करने पर महारत हासिल कर ली थी।
और इसकी मदद से सभी खिलाड़ी अपनी वर्चुअल दुनिया के दोस्तों के साथ जुड़ सकते हैं और अपनी अपनी कल्चर को एक्सपीरियंस करके एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं और साथ ही अपना खुद का टोकन भी बना सकते हैं और बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
यानी कि इसमें यूजर को व्यापार करने, गेम खेलने और समूह में एकत्रित होने की अनुमति देता है, Hyperverse Ecosystem का मुख्य उद्देश्य Digital Assets को रियल दुनिया में रहना और उस इकोसिस्टम के भीतर व्यापारिक गतिविधियों और विनिमय का समर्थन करना है।
हाइपरवर्स के फीचर्स (Hyperverse Features in Hindi):
Hyperverse के कुछ प्रमुख फीचर्स इस प्रकार से हैं:
1. इसमें यूजर स्वयं का Clone बना सकते हैं जिसे हाइपरवर्स में वर्चुअल रूप में एक्सपीरियंस कर सकते हैं।
2. हाइपरवर्स में यूजर्स को NFT Token के रूप में कुछ भी बिजनेस करने की अनुमति देता हैं।
3. यूजर्स हाइपरवर्स यूनिवर्स में अपना इंटरस्टेलर इंटरप्राइज शुरू कर सकते हैं।
4. इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के ग्रहों का पता लगाने के लिए यूजर्स अपना ग्रुप भी बना सकते हैं।
5. यूजर्स को Real World के शेयरों, ETF (Exchange Traded Fund) में व्यापार करने की अनुमति देता है।
6. इसके साथ ही यूजर्स नए संशोधन और मतदान के माध्यम से डिसेंट्रलाइज्ड डिजिटल दुनिया को नियंत्रित कर सकता है।
Swamini life Business क्या है और कैसे काम करता है?
क्या हाइपरवर्स गैर कानूनी है (Is Hyperverse Illegal):
हाइपरवर्स और इसके फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि क्या हाइपरवर्स का उपयोग करना वैध है या फिर यह एक प्रकार का इनलीगल एक्टिविटी है।
हाइपरवर्स को कई लोग स्कैम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि हाइपरवर्स कंपनी हाइपरफंड की रीब्रांडिंग मानी जाती है।
आपको बता दें कि हाइपरफंड एक ऐसी कंपनी थी जिसमें बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट होने का दावा किया जा रहा था इसलिए इसके कॉइंस या टोकन का उपयोग भी इसी प्लेटफॉर्म पर उपयोग हो सकता है इसलिए इससे दूर रहने की आवश्यकता है आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि हाइपरवर्स यह भी दावा करती है कि यह 400% तक रिटर्न दे सकती है परंतु इसके आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी किसी भी प्रकार की जानकारी मौजूद नहीं है।
इसके साथ ही कुछ लोग हाइपरवर्स को MLM के साथ भी जोड़कर देख रहे हैं यानी कि जिस प्रकार से MLM में पिरामिड स्कीम होता है और मेंबर्स जोड़ने का कार्य किया जाता है और उसमे यह प्रक्रिया एक चैन के रूप में चलते जाती है।
परंतु MLM में कुछ फ्रॉड भी होते हैं, जोकि मेंबर्स के पैसे या फिर इन्वेस्टर्स के पैसे को लेकर भाग जाते हैं और हाइपरवर्स की तुलना भी इसी प्रकार के MLM कंपनी से की जा रही है क्योंकि हाइपरवर्स प्लेटफार्म की तुलना में बहुत ही ज्यादा रिटर्न देने का दावा कर रही है।
तो ऐसे में कुछ एक्सपर्ट मानते हैं कि यह एक प्रकार का पोंजी स्कीम हो सकता है तो वहीं कुछ एक्सपर्ट इसे एक अच्छा पैसा कमाने का मौका भी मान रहे हैं।
हाइपरवर्स का भविष्य क्या है (Future of Hyperverse):
चलिए अब बात करते हैं कि हाइपरवर्स का भविष्य क्या है, हम सभी तो यह जानते हैं कि Crypto के क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा रिस्क होता है परंतु कुछ इन्वेस्टर्स यह रिस्क उठाने के लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं क्योंकि वह जानते हैं यदि वह सफल हुए तो बहुत ही कम समय में बहुत ही ज्यादा पैसे कमा लेंगे।
ऐसे में बात आती है हाइपरवर्स के भविष्य के बारे में जब यह प्लेटफार्म 400% तक का रिटर्न देने का दावा करती है तो कुछ लोगों के मन में Doubt तो आएगा ही कि यह कैसे संभव है और उन्हें यह लगने लगता है कि यह एक प्रकार का स्कैम है।
कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाएं तो हमें वहां कंपनी के फाउंडर के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है तो इस पर विश्वास करना तो और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है और सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसमें अगर आपको पैसे कमाना है तो आपको इसमें MLM (Multi Level Marketing) की तरह मेंबर्स जोड़ने पड़ेंगे और एक प्रकार का चैन बनेगा तभी आप इससे पैसे कमा पाएंगे।
इन सब जानकारियों को समझकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि हाइपरवर्स का भविष्य क्या हो सकता है.
Conclusion:
इस प्रकार से आपने समझा कि Hyperverse Kya Hai, हाइपरवर्स का भविष्य क्या है, क्या हाइपरवर्स इल्लीगल है ?
हमें उम्मीद हैं कि हमारे द्वारा लिखा जाएगा आर्टिकल आपको पसंद आएगा यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।