आज के इस आर्टिकल में हम Glaze Galway कंपनी के बारे में बताने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम Glaze Galway क्या है, बिजनेस प्लान, इनकम प्लान, प्रोडक्ट, डिस्ट्रीब्यूशन, लॉगिन कैसे करें। इन सब से संबंधित जानकारी प्रदान करने वाले हैं। अगर आप इस कंपनी के बारे में जानकारी चाहते हैं तो इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं। चलिए शुरू करते हैं।
Glazegalway क्या है?
Glazegalway एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है जिसे हम शॉर्ट में MLM कंपनी के नाम से जानते हैं। इसे और बहुत से नामों से जाना जाता है इसे नेटवर्क मार्केटिंग, डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस के नाम से जाना जाता है इसकी शुरूवात 2003 में संजीव छिब्बर और चेतन हांडा ने किया था।
यह indian Direct Selling Association से रजिस्टर्ड कंपनी है। इसे हम शॉर्ट में l.D.S.A कहते हैं। वर्तमान समय में 40 लाख से भी अधिक डिस्ट्रीब्यूटर Glaze galway कंपनी के फैले हुए हैं। इनके 100 से भी अधिक फ्रेंचाइजी मौजूद है। ये उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट को बाज़ार में कम दाम पर बेचने की मुहिम पर चल रहा है।
यह अपने साथ जुड़े हुए लोगों को भी आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं और Succes की और आगे ले जाते हैं। इसमें आप जॉइन होते हैं और इनके प्रोडक्ट को बेचने का काम करते हैं। यह इनके साथ काम करने वाले लोगों का बहुत ख्याल रखते हैं यह उनको बीच ने इनिसेटिव प्रदान करते ही रहते हैं। जिससे इनके कंपनी आज के समय हजारों लोग जुड़े हुए हैं। इनके प्रोडक्ट को लोग भारत में खरीद रहे हैं और उपयोग कर रहे हैं।
Global Glaze Company Profile
एक कंपनी कि जानकारी जानने से पहले सबसे जरूरी बात यह है कि हम उसकी प्रोफाइल के बारे में जानें। यह बहुत जरूरी होता है किसी भी कंपनी को समझने के लिए जॉइन होने के लिए।
Company Name | Glaze Trading India Private Limited |
Directors | Sanjeev Chhibber, Nisha Dutta, Chetan Parkash Handa, Sarabjeet Singh, Sumit Kohli |
Head Office | New Delhi |
Established Date | 2014 |
Products | Cosmetics, health care, nutrition, agriculture |
Email Id | cc@glazegalway.com |
Website | www.glazegalway.com |
Glaze Company का पूरा नाम क्या है?
Glaze और galway दोनो एक ही ही है यह दो नामों से मिलकर बना हुआ है। इस कंपनी का पूरा नाम Glaze Trading India Private Limited हैै लेकिन इसका ऑफिशियल logo Galway के नाम से प्रसिद्ध है। Galway ट्रेडमार्क के रूप में प्रसिद्ध है।
Glaze Company का मालिक कौन है?
इस कंपनी के बहुत से डायरेक्टर मौजूद हैं लेकिन इस कंपनी की शुरूवात और इसके ओनर संजीव छिब्बर और चेतन प्रकाश हांडा हैं जिन्होंने इस कंपनी की शुरूवात 2014 में कि थी। अगर आपको इनके डायरेक्टर के बारे में आपको जानकारी चाहिए तो आप कंपनी प्रोफाइल वाले सेक्शन में जा सकते हैं।
Glaze Company क्या काम करती है?
Glaze Galway एक ऐसी कंपनी है जो कि नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो कि अपने प्रोडक्ट को बेचने काम करती है। इसके साथ आप जानते हैं कि मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी का दूसरा काम लोगों को जोड़ना होता है। यह लोगों को जोड़ती है फिर उनसे अपने प्रोडक्ट को सेल करवाने का काम करती है।
इस कंपनी से जो भी व्यक्ति जुड़ता है वह आदमी ज्यादा से ज्यादा आदमी को जोड़ने का काम करता है जिससे उसको भी उसका कुछ परसेंटेज दिया जाता है।
Safe Shop Company Details In Hindi 2023
Glaze Business Plan In Hindi
हर मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी की तरह ही इसके भी दो तरह के बिजनेस प्लान हैं। जिसको हम एक एक करके आपको समझाने वाले हैं।
1. Product buying and selling
किसी भी प्रकार की प्रोडक्ट को खरीदना या बेचना यह इसका प्रिंसिपल बिजनेस प्लान होता है जिसे डिस्ट्रीब्यूटर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को बेचने का काम करता है। जिससे उनको कुछ परसेंट कमिशन मिलता है। यह सभी मल्टी लेवल मर्केटिंग का मुख्य प्लान होता है इसमें जब आप इसमें जॉइन करते हैं तब आपको इनके प्रोडक्ट को खरीदना होता है और बेचना होता है। इसमें अलग अलग प्रकार के प्रोडक्ट मौजूद हैं।
2. Recruitment
Glaze बिजनेस का दूसरा बिजनेस मॉडल होता है कि वह लोगों को उनके साथ जोड़े इससे आपको कुछ कमीसन प्राप्त होता है आपका टीम जितना बड़ा होगा आपको उतना ही ज्यादा मुनाफा होता है। यह आपके रिक्रूटमेंट के ऊपर पैसा बनता है। यह पिरामिड स्कीम पर काम करता है। जिसे लोग फ्रॉड समझते हैं। लेकिन सभी MLM कंपनी ऐसा नहीं होता है कुछ Genuine कम्पनी भी होते हैं जो आपके सपने को पूरा करने का काम करता है।
Glaze Income Plan In Hindi
अगर आप इसमें जुड़ना चाहते हैं और इसके इनकम के बारे में जानना चाहते हैं तो इसमें मुख्य रूप से दो प्रकार के इनकम होते हैं। इसमें आपको PV पॉइंट और BV पॉइंट के हिसाब से पैसा मिलता है। इसमें और दूसरे प्रकार का भी इनकम मिलता है लेकिन यह महत्वपूर्ण नहाई होता है ज्यादा इससे बहुत कम बेनिफिट मिलती है। इसमें दो प्रकार के इनकम के अलावा Retail profit, Performance Bonus, ABC Retail Income, Super Club, Master Club ये सारे इनकम होते हैं जिनसे आप इनकम कम कर सकते हैं लेकिन इसके दो मुख्य इनकम होते हैं जो निम्न है –
1) डायरेक्ट सेलिंग:-
जब आप इस कंपनी से जुड़ जाते हैं तो आपको इनके प्रोडक्ट को खरीदना होता है इनके प्रोडक्ट आपको कम प्राइस पर मिल जाते हैं जब आप इनके साथ जॉइन हो जाए हैं। इसमें आपको मार्केट प्राइस से कम रेट में मिल जाता है। जैसे ही आप इसमें जुड़ जाते हैं आप इस कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर बन जाते हैं। जैसे ही आप इनके प्रोडक्ट को बेचते हैं आपको उसका कुछ प्रतिशत पैसा मिलता है। इसमें प्राइस जितना अधिक होता है आपको उतना ही ज्यादा कमिशन मिलता है।
2) नेटवर्क मार्केटिंग:-
जब आप इसमें जुड़ जाते हैं तो आपको अपने नीचे में भी आदमियों को जोड़ना होता है। आपको जॉइन के समय पर इनको कुछ पैसे इनवेस्ट करवाने होते हैं। जैसे ही उनका आइडी एक्टिव होता है इससे आपको और आपकी टीम को फायदा मिलता है।
Glaze New Distributor Registration कैसे करें?
अगर आप एक नया डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहते हैं ओर आपको इनके साथ registration करना है तो आप इनके पहले से मौजुद डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर सकता है अथवा आप ऑनलाइन के माध्यम से भी इनके साथ जुड़ सकते हैं। अगर आप इनके साथ डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ना चाहते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है। इस बात का ध्यान रखें कि आपको कम्पनी किसी भी प्रकार की फिक्स सैलरी नहीं प्रोवाइड करती है। आप प्लान के अनुसार केवल प्रोडक्ट को बेचने पर पैसे कमाते हैं।
अगर आप इससे जुड़ना चाहते हैं तो आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा उसके बाद Glaze New Distributor के रूप में जुड़ सकते हैं।
- आपको सबसे पहले इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इनका ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक https://sale.globalglaze.in/Login.aspx
- उसके बाद आपको लॉगिन बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको लॉगिन पेज पर आप डायरेक्ट सेलर के लिए registration का फॉर्म देख सकते हैं और उसमें आप अपना डिटेल भर सकते हैं।
- जैसे आप इसको कंप्लीट कर लेते हैं उसके बाद आपका फॉर्म अप्रूव हो जाता है तो आप इनके साथ काम कर सकते हैं।
Glaze galway में ज्वाइनिंग कैसे करें?
अगर आप ज्वाइनिंग होना चाहते हैं तो आपको कुछ प्रोसेस को फॉलो करना होगा उसके बाद आप इसमें जॉइन हो सकते हैं इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज को देना होता है जैसे कि आपका मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड, ईमेल अड्रेस, बैंक अकाउंट नंबर जरूरी दस्तावेज़ से आपका ज्वाइनिंग संभव हो पाता है। आप इनके साथ जुड़ने के लिए किसी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर सकते हैं या तो आप ऑनलाइन के माध्यम से भी इसे जॉइन कर सकते हैं जैसे की हमने कहा इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत होगी। उसके बाद आप इनके साथ जुड़ सकते हैं और काम कर सकते हैं।
Glaze से जुडने के लिए क्या-क्या जरूरते है?
Glaze में जुड़ने के लिए आपको किसी विशेष प्रकार की डिग्री की जरूरत नहीं है अगर आप 18 साल से अधिक के आयु वाले हैं तो आप इसे जॉइन कर सकते हैं और आप भारत के निवासी होना चाहिए। आपके पास आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी, बैंक अकाउंट नंबर इत्यादि जैसी जरूरी डॉक्यूमेंट होना चाहिए। अगर आपको इनके पॉलिसी पसन्द नहीं आ रही है तो आप इसे 20 दिन के अंदर में कैंसल करवा सकते हैं।
Glaze Login कैसे करें?
अगर आप अपना एकाउंट एक्टिव कराना चाहते हैं तो आपको हमारे दिए हुए लिंक पर जाना होगा उसमे आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड जैसी ज़रूरी चीजे क्रिएट करनी होगी। और लॉगिन करना होगा।
- आपको सबसे पहले glaze की वेबसाइट पर जाना होगा।
- जैसे ही आप वेबसाइट में विजिट करेंगे आपको राइट कॉर्नर में लॉगिन का ऑप्शन दिखेगा आपको उसमे क्लिक करना है।
- अब आपको यूजरनेम और पासवर्ड क्रिएट करना होगा। उसके बाद जो आपने आईडी और पासवर्ड बनाया है उसमे लॉगिन करें।
- उसके बाद लॉगिन कर सकते हैं और इनके फिचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Glaze पासवर्ड रीसेट कैसे करें?
अगर आप Glaze Password भूल जाते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप इसे कुछ ही मिनट में रिकवर कर सकते हैं इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करने की जरूरत है।
1. इसके लिए आपको सबसे पहले इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। जहां पर आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है।
2. जैसे ही आपको लॉगिन करने का दिखेगा आपको उसके नीचे ही Forgate पासवर्ड का ऑप्शन दिखेगा उसपर आपको click करना है।
3. इसके बाद आपको पॉप अप का सिग्नल दिखाई देगा जिसमे आपको अपनी आईडी और स्पॉन्सर की आईडी डालनी है। आँखरी में आपको अपना डेट ऑफ बर्थ डालना होगा।
4. सब कुछ क्लियर होने के बाद आपको Validate Option पर क्लिक करना होगा।
5. जैसे ही वेरिफिकेशन आपका अकाउंट हो जाते हैं आप अपना पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं और अपने अनुसार नया पासवर्ड डाल सकते हैं।
Kibho Coin Cryptocurrency In Hindi & Kibho Plan
Global Glaze Or Galway Products Category
इस कंपनी में वाइड रेंज प्रोडक्ट कैटेगरी मौजूद है जिसमे आप इनके सभी प्रकार के प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें निम्नलिखित कैटेगरी हैं –
Face and Neck Care Products
Hair Care Products
Oral Care Products
Body Care Products
Nutrition and Wellness Products
Food and Beverage Products
Ayurvedic Products
Home and Hygiene Products
Agri Products
Glazegalway के प्रोडक्ट
इसमें बहुत सारे कैटेगरी के प्रोडक्ट और बहुत सारे प्रोडक्ट मौजूद हैं इनमें आपको निम्नलिखित प्रोडक्ट देखने को मिल सकते हैं।
Natural Twist
Krisham
Rupabham
Nutriflow
Srigunam
Kalkim
Dantauram
Colourline
Grihshobha
Glaze Company का मिशन क्या है?
इनका मिशन है कि है की ये भारत के हर नागरिक को काम कीमत में अच्छे क्वालिटी के प्रोडक्ट देने का वादा करते हैं उसको निभाने के लिए यह कुछ भी कर सकते हैं। यह अपने प्रोडक्ट को बनाने से पहले बहुत सारे रिसर्च करते हैं और उसके बेस पर प्रोडक्ट क्रिएट करते हैं। यह अपनी विश्वनीयता और क्वालिटी प्रोडक्ट प्रदान करने के कारण यह भारत में धीरे धीरे फैलते जा रहा है। यह लोगों को रोजगार देने में अपना दायित्व करना चाहता है। आप इसे चाहें तो जॉइन कर सकते हैं इसके लिए आपको थोड़ी रिसर्च जरुर कर लेना चाहिए।
Glaze कंपनी में जुड़े या नहीं?
यह आपकी चॉइस है कि आप इस कंपनी के साथ जुड़ना चाहते हैं या नहीं इस आर्टिकल में हमने आपको इस कंपनी के बारे में सारी जानकारी बता दी है अगर आप इस कंपनी के लायक हैं तो आप इसमें जुड़ सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। लेकीन हमारे अनुसार mlm की ज्यादातर कंपनी Fraud होती है। हमारी माने तो आपको इसमें जॉइन नहीं करना चाहिए यह एक फ्रॉड कंपनी साबित हो सकता है यह कुछ ही दिनों के बाद बंद भी ही सकता है। ऐसी कंपनी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाती है।
सारांश(Conclusion):
इसमें हमनें आपको Glaze Galway कम्पनी के बारे में पूरी जानकारी दी है अगर आपको किसी प्रकार की समस्या हो तो आप इनसे कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। आपको इसमें हमने इसके प्रोडक्ट, कैटेगरी लिस्ट, जॉइन कैसे हों इन सब के बारे में जरूरी जानकारी प्रदान की है।
Glazegalway से सम्बन्धित प्रश्न(FAQ’s)
Glazegalway किस प्रकार की कंपनी है?
यह एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है।
Glazegalway किस प्रकार की कंपनी है?
इसकी शुरुवात 2014 में हुई थी।
Glazegalway के संस्थापक कौन हैं?
इस कंपनी के संस्थापक संजीव छिब्बर और चेतन प्रकाश हांडा हैं