First Graduate Certificate क्या है और कैसे बनवाए ?

First Graduate Certificate क्या है और यह कैसे बनवाते है ?

First Graduate Certificate : अगर आप एक Student है तो आपको First Graduate Certificate की जरुरत पड सकती है इसलिये मे आपको इस Article मे विस्तार से बताने वाला हू की First Graduate Certificate क्या है और First Graduate Certificate कैसे बनवाते है ।

First Graduate Certificate क्या है ?

First Graduate Certificate को No Graduation Certificate के नाम से भी जाना जाता है जो की Family मे Graduate होने वाले पहले व्यक्ति को दिया जाता है और उसका इस्तमाल करके Education Fee मे राहत, Scholarship जैसे फायदे लिये जा सकते है ।

First Graduate Certificate को ऐसी Family के बच्चो को दिया जाता है जो की Uneducated Family से Belong करते है ताकि उस बच्चे और उसकी Family बेहतर Future प्राप्त कर सकें ।

First Graduate Certificate के Benefits क्या है ?

इससे पहले की में आपको बताउं First Graduate Certificate कैसे बनवाये उससे पहले में आपको First Graduate Certificate के Benefits के बारे मे बता देता हू ताकि आपको पता चल सके की आपको First Graduate Certificate बनवाना है की नही ।

  • School / College की Fee मे राहत
  • आगे की पढाई के लिये Scholarship

अगर आप उपर बताये गये Benefits के लाभ लेना चाहते हो तो आपको First Graduate Certificate बनवाना पड़ेगा लेकिन उसके लिये कुछ Eligibility है जिसके बारे मे आप नीचे से Complete Information ले सकते हो ।

First Graduate Certificate बनवाने की Eligibility क्या है ?

हमने उपर First Graduate Certificate क्या है और First Graduate Certificate के Benefits के बारे मे जाना ।

अगर आप First Graduate Certificate के लिये Apply करने का सोच रहे है तो आप सबसे पहले First Graduate Certificate बनवाने की Eligibility के बारे मे ध्यान से पढे ।

आप First Graduate Certificate बनवाने के लिये Eligible हो की नही वो भी आपका जानना जरूरी हो जाता क्योंकि अगर आप First Graduate Certificate के Apply कर दे और आप First Graduate Certificate के लिये Eligible ना हो तो आपका बहुत सारा Time Waste हो जायेगा ।

  • आपका आपके Family के पहले Graduate होना चाहिये मतलब की आपके Family से पहले किसी ने भी Graduation नही किया होना चाहिये
  • आप Tamil Nadu के रहवासी होने चाहिये
  • आपके कोइ भी भाइ-बहन ने First Graduate Certificate के लिये Apply या फ़िर बनवाया नही होना चाहिये

ये तो बात हो गइ की First Graduate Certificate बनवाने की Eligibility क्या है और अब हम जानते है की First Graduate Certificate Apply करने के लिये आपको कौन से दस्तावेज (Documents) की जरुरत पड़ेगी ।

First Graduate Certificate बनवाने के लिये जरूरी दस्तावेज

आपको First Graduate Certificate बनवाने से पहले आपके पास नीचे दिये गये दस्तावेज है की नही वो जरुर Check कर लें ताकि आप जब First Graduate Certificate बनवाने जाये तब आपको समय पर कोइ भी दस्तावेज के लिये यहाँ वहा भटकना ना पडे ।

  • आपके Passport Size के Photographs
  • आपका कोइ भी एक Address Proof
  • आपका Transfer Certificate
  • आपके पिता का बयान (Declaration)
  • आपकी माता का बयान (Declaration)
  • आपका बयान (Declaration)
  • आपका Family Card या फ़िर Smart Card
  • हाल की पढाई की जानकारी वाला प्रमाणपत्र
  • Family का राशन कार्ड
  • आपका पान कार्ड
  • आपका Election Card (मतदान पहचानपत्र)
  • आपका आधार कार्ड

ये भी पढे-Bonafide Certificate क्या है और यह कैसे बनवाते है ?

First Graduation Certificate के लिये Apply कैसे करें ?

अगर आपको First Graduation Certificate बनाना है तो उसके लिये सबसे पहले आपको TNeSevai Website पे अपना Account बना लेना है तभी आप First Graduation Certificate के लिये Apply कर सकते हो ।

उसके अलावा First Graduation Certificate के लिये Apply करने के लिये आपको CAN Number की भी आवश्यकता पड़ेगी इसलिये आपको आपका CAN Number भी बना लेना है जिसके लिये आप नीचे दिये गये 1-5 Steps को Follow करें ।

जैसे ही आप TNeSevai पे अपना Account बना ले उसके बाद आप First Graduation Certificate के लिये Apply कर सकते हो जिसके Steps आप नीचे से देख सकते हो ।

  1. सबसे पहले आपको TNeSevai के Login Page पे जा के आपके Username और Password से Login कर लेना है (अगर आप Mobile Number के द्वारा Login करना चाहते हो तो आपको Login With Mobile Number पे Click करना है) ।
  2. Login करने के बाद आपको Revenue Department पे Click करना है
  3. उसके बाद आपको TNeSevai के द्वारा दी जाने वाली सभी Services की List दिखाई देगी उसमे से आपको First Graduate Certificate पे Click करना है
  4. जैसे ही आप First Graduate Certificate पे Click करेगे तब आपके सामने Instructions आ जायेगी वो आप ध्यान से पढ सकते हो, आपको वहा पे First Graduate Certificate बनाने के लिये 60Rs. Fees Pay करनी होगी उसकी भी जानकारी दी जायेगी और उसके बाद आपको Proceed पे Click करना है
  5. उसके बाद आपको आपके CAN Number की Details डालनी है और Search पे Click करना है (अगर आपके पास CAN Number नही है तो आपको उपर के Register CAN के Option पे Click करना है)
  6. अब आपके Registered Mobile Number पे एक OTP आयेगा उसे डाल के Proceed पे Click कर देना है
  7. उसके बाद आपको Details of Family Members वाले Section मे आपके पिता, माता, भाई-बहन की Details डालनी है उसमे आपको नाम, उम्र, Qualification, Relation (आपके साथ सबंध) डालना है
  8. Education Details के Section मे आपकी सारी Details जैसे की आपका नाम, Completed Courses, Passing Year, Current Course (अभी का Course), Current Year of Course, Institute का नाम, Institute का Address डालना है
  9. उसके बाद आपको जो भी जरूरी दस्तावेज है उसको जो Size मे Upload करने के लिये कहा गया हो उसी Size मे Upload कर देना है
  10. अब आपको Submit पे Click करना है और आप First Graduation Certificate बनाने की 60Rs. Fee को Credit Card / Debit Card या फ़िर Net Banking की मदद से Pay कर दे ।

अब आपको First Graduation Certificate के Form Number की Printout ले सकते हो और आप ज्यादा Safety के लिये उसको Download भी कर ले ।

FAQ

First Graduate Certificate बनवाना क्यों जरूरी है ?

अगर आपके Family मे आप पहले Graduate हो तो आप First Graduate Certificate बना के College / Institute मे लिये जाने वाली Fee मे राहत और आगे की पढाई के लिये Scholarship भी प्राप्त कर सकते हो ।

First Graduation Certificate की Validity कितनी होती है ?

First Graduation Certificate की Validity Certificate Issue होने के 3 Years तक होती है तब तक First Graduation Certificate मान्य रहता है ।

First Graduation Certificate बनवाने की Fee कितनी है ?

आपको First Graduation Certificate बनवाने के लिये 60Rs. Fee के रुप पे Pay करने होंगे जो की आपको Application Submit करने के बाद Online Pay करनी होगी ।

Leave a Comment