नमस्कार दोस्तों आज हम आपको MLM आधारित कंपनी Altos India के बारे में जानकारी देने वाले हैं जैसे कि: Altos India Kya Hai, Altos India Business Plan Kya Hai.
तो चलिए अल्टोस इंडिया कंपनी के बारे में पूरी जानकारी देते है:
Altos India Company Kya Hai:
Altos India एक प्रकार की Direct Selling Company है जोकि Health और Wellness के प्रोडक्ट्स बेचती है और इस कंपनी के प्रोडक्ट में विटामिंस, मिनरल, एंटीऑक्सीडेंट्स, आयुर्वेदिक औषधियां मौजूद होते है जिसे प्राकृतिक रूप से बनाये जाते है |
अभी इस कंपनी के पास वर्तमान समय में 350 से भी ज्यादा प्रोडक्ट मौजूद हैं और इसके साथ ही इनके पास खुद का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी है और यह कंपनी अपने प्रोडक्ट को ऑफलाइन बेचने के साथ-साथ ऑनलाइन भी Sell करती है।
Altos India अपने प्रोडक्ट को Distributors के माध्यम से बेचती है और इसके बदले में Distributors को Commissions या फिर Bonuses देती है।
इस कंपनी के साथ जुड़ने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको किसी भी प्रोडक्ट की खरीदारी पर 50% तक Discount मिल सकता है।
इस कंपनी का बिजनेस मॉडल MLM यानी कि Multi Level Marketing पर आधारित है और डायरेक्ट सेलिंग कंपनी होने की वजह से कोई भी व्यक्ति इस कंपनी के साथ जुड़ सकता है।
Altos India का हेड क्वार्टर Hyderabad, Telangana में है और यह कंपनी सन 2000 से काम कर रही है कंपनी का मुख्य मिशन अपने कस्टमर को High Quality Products Provide कराना और उनकी Health and Wellness को बेहतर करना है।
आपको बता दें कि Altos India Company के फाउंडर Dr Ashwani Gupta हैं और कंपनी अपने Distributors और Associate के लिए ट्रेनिंग और डेवलपमेंट के प्रोग्राम भी मुहैया करवाती है |
Altos India Company Products Details in Hindi:
चलिए अब आपको हम Altos India कंपनी के कुछ प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देते हैं।
Wellness Products:
इस कैटेगरी में हेल्थकेयर के प्रोडक्ट को शामिल किया जाता है जैसे कि: विटामिन, मिनरल, antioxidants, immunity boosters, Weight Loss, Energy Boosters.
Personal Products:
इस कैटेगरी में व्यक्तियों के द्वारा उपयोग किए जाने वाले पर्सनल प्रोडक्ट्स को शामिल किया गया है जैसे कि: Facewash, Creams, Serums, Shampoos, Conditioners, Oils आदि।
Home Care Products:
इस कैटेगरी में घर की साफ सफाई करने वाले विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट को शामिल किया गया है जैसे कि: Floor Cleaners, Dishwashers, Laundry Detergents आदि।
Nutrition Products:
इस कैटेगरी में Protein Supplements और Meal Supplements को शामिल किया गया है जो लोगों के हेल्दी लाइफ़स्टाइल को बेहतर बनाती है।
Altos India Business Plan:
Altos India कंपनी का बिजनेस प्लान मल्टी लेवल मार्केटिंग यानी कि MLM Model पर आधारित है जिसे हम नेटवर्क मार्केटिंग भी कहते हैं इसमें कंपनी अपने प्रोडक्ट को Independent Distributors और Associate के नेटवर्क के माध्यम से बेचती है।
Altos India कंपनी का Distributors या फिर Associate बनने के लिए कंपनी के साथ रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होता है और रजिस्ट्रेशन करना बिलकुल free होता है रजिस्ट्रेशन फीस देने के बाद आप कंपनी के साथ जुड़ जाते हैं और फिर कंपनी के बिजनेस प्लान में शामिल हो जाते हैं।
कंपनी का बिजनेस प्लान Binary Plan के रूप में काम करता है, मतलब की इसमें 2 लोगों को बनाना होता है, यानी कि इसमें हर व्यक्ति को अपने नीचे दो-दो लोगों को जोड़ना होता है, जब भी बिजनेस का वॉल्यूम 2 लोगों को मैच करता है तब जाकर कमीशन मिलता है।
और जब भी Distributor नए मेंबर को अपने टीम में जोड़ता है तो उन्हें Bonuses या Incentive जैसे कि Free Products और Trips में जाने का मौका मिलता है।
इसके साथ ही Distributors या फिर Associate को उनके Sell किए हुए प्रोडक्ट पर कमीशन प्राप्त होता है कमीशन का स्ट्रक्चर भी Distributor के Level पर निर्भर करता है।
ये भी पढे:- Proveda India Login: Product, Price, Plan in hindi
Altos India Income Plan:
बिजनेस प्लान समझने के बाद चलिए अब हम आपको बताते हैं कि Altos India Company इनकम प्लान क्या है यानी कि आप किस तरीके से इस कंपनी के माध्यम से Income Generate कर पाएंगे।
Level | Left and Right in BV | Average Income |
Supervisor | 500 | 50-100 Rs. |
Director | 1000 | 100-200 Rs |
Champion | 5000 | 750-1500 Rs |
Manager | 10,000 | 1500-2500 Rs |
Executive | 25,000 | 2,500-5,500 Rs |
Chief Executive | 50,000 | 5,000-11,000 Rs |
Chairman | 1 Lakh | 7,500-19,500 Rs |
सबसे पहले तो आपको कुछ बातों के बारे में पता होना चाहिए जैसे कि MRP का मतलब होता है Market Price, DP का मतलब होता है Distributor Price.
जब आप Altos India Company के साथ जुड़ जाते हैं तो आपको कोई भी प्रोडक्ट मार्केट प्राइस से डिस्काउंट करके मिलता है तो उसे हम Distributor Price के रूप में जानते हैं।
Income Retail Profit:
Altos India कंपनी का पहला इनकम प्लान है, Income Retail Profit जिसमें किसी भी प्रोडक्ट की MRP पर 15% तक डिस्काउंट दिया जाता है जैसे कि आपने Altos Company का कोई भी प्रोडक्ट Purchase किया, जिसकी Price 200 रुपए है तो 15% का डिस्काउंट करके आपको यह 170 रुपए में मिल जाएगा।
और यदि आप इस प्रोडक्ट को किसी और के पास ₹200 में ही बेच देते हैं तो आपको इसका ₹30 का मुनाफा होता है तो इस तरह से आप शुरुआती दौर पर इस कंपनी के माध्यम से मुनाफा कमा सकते हैं और अपनी खुद की Income Generate कर सकते हैं।
Altos Career Builder Plan:
इस प्लान में आपको अपने नीचे Binary Network बनाना होता है, यानी कि अपने ही नीचे Left और Right Side में एक-एक व्यक्तियों को जोड़ना होता है और इसी प्रकार उन दो व्यक्तियों को भी अपने नीचे एक-एक व्यक्तियों को जोड़ना होता है इस प्रकार से Binary Network या Tree बन जाता है।
अब आप अपने Binary Network के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को Sell कर सकते हैं जिसमें प्रत्येक प्रोडक्ट की अलग-अलग Business Volume (BV) होती है।
शुरुआती समय में आप सुपरवाइजर के पद पर होते हैं जिसकी वजह से आपको Left और Right Side में 500-500 Business Volume के प्रोडक्ट को Sell करना होता है और प्रत्येक खरीद के अनुसार आपकी Income भी ₹50 से ₹100 तक हो जाती है।
Buy 1 Get 1 Free Offer:
जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है इस प्लान में आपको कंपनी के माध्यम से कोई भी एक प्रोडक्ट खरीदते हैं तो कंपनी आपको एक प्रोडक्ट Extra देती है। मान लीजिए आपने कोई एक प्रोडक्ट खरीदा जिसका प्राइस ₹200 है, तो डिस्काउंट करके आपको यह प्रोडक्ट ₹170 में मिल जाएगा और Buy 1 Get 1 Free Offer की तरफ से आपको यही ₹170 का प्रोडक्ट फ्री में भी मिल जाएगा।
इस तरह से आपको डबल मुनाफा होगा यानी कि ₹340 का प्रॉफिट होगा।
Altos India कंपनी के साथ जुड़ने के फायदे:
Altos India Company के साथ जुड़ने के फायदे हो सकते हैं जो कि इस प्रकार से हैं:
1. आप अल्टोस इंडिया कंपनी के साथ जोड़कर अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं है।
2. जैसे कि हम ने बताया कि अल्टोस इंडिया कंपनी के पास हाई क्वालिटी और Wellness Products है जोकि प्राकृतिक और आयुर्वेदिक औषधि युक्त बने हुए होते हैं और इसमें किसी भी प्रकार का Harmful Chemicals नहीं मिला हुआ होता है जिसके वजह से आपको प्रोडक्ट्स को बेचना काफी आसान और Profitable हो जाता है।
3. अल्टोस इंडिया कंपनी के साथ जुड़ने से आपको बहुत सारी Income Opportunity के तरीके मिल जाते हैं, कंपनी अपने Distributors या Associate को Commissions-Based Plan के तहत Commision देती है और इसके साथ ही कंपनी समय-समय पर Bonuses और Insensitive भी देती है जिसकी वजह से आपको Extra Income Generate होती रहती है।
4. अल्टोस इंडिया कंपनी अपने Distributors या Associates को समय-समय पर उनके अच्छे Development के लिए Training and Support भी प्रदान करती रहती है ताकि वह इसकी मदद से अपने बिजनेस को Successfully Run कर सके।
5. इस कंपनी का बिजनेस प्लान में Flexibility मौजूद है, जिसकी वजह से आप अपने समय के अनुसार किसी भी वक्त काम कर सकते हैं यानी कि आप इसे पार्ट टाइम या फुल टाइम बिजनेस के रूप में स्वतंत्र रूप से कर सकते हैं।
6. अल्टोस इंडिया कंपनी अपने Distributors या Associates के सफलता की पहचान करती हैं और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करती है जैसे कि Sales के टारगेट को पाने के लिए Network में नये Distributors को Recruit करना हो।
ये भी पढे:- Lazada project क्या है । lazada project real or fake
MLM के रूप में Altos को क्यों जॉइन करें:
Altos India कंपनी के साथ काम करने के कई कारण हो सकते हैं जो कि इस प्रकार से हैं:
1. अल्टोस इंडिया को डायरेक्ट सेलिंग के रूप में बिजनेस करते हुए लगभग 20 वर्षों का अनुभव है जिसकी वजह से यह किसी भी व्यक्ति के लिए इस कंपनी को ज्वाइन करना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है।
2. इस कंपनी के पास अभी तक लगभग 350 से भी ज्यादा High Quality के Products मौजूद है साथ ही इनके पास खुद का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी है जिसकी वजह से इस कंपनी पर भरोसा करना गलत नहीं है।
3. इस कंपनी का बिजनेस प्लान बहुत ही सीधा और सरल है जिसे किसी भी तरह से और आसान भाषा में समझाया और समझा जा सकता है और इसके साथ ही इसके बिजनेस प्लान में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं है, जिस कंपनी का बिजनेस प्लान में कमी होती है तो यह हमारे लिए परेशानी का सबक हो सकता है परंतु अल्टोस इंडिया कंपनी में ऐसा कुछ भी नहीं है।
4. इसके साथ ही यह कंपनी ISO 9001:2008 द्वारा प्रमाणित की गई कंपनी है।
5. Altos India कंपनी के माध्यम से आप Leadership Skill, Communication Skills, Sales Skills जैसे महत्वपूर्ण Skills को सीख पाते हैं।
6. यह कंपनी प्रोडक्ट रिटर्न पॉलिसी के साथ भी काम करती है यदि आपको कोई प्रोडक्ट पसंद नहीं आता या किसी प्रोडक्ट में कोई कमियां है तो आप वह प्रोडक्ट वापस भी कर सकते हैं।
Conclusion:
आज आपने समझा कि Altos India Company क्या है, इस कंपनी का बिजनेस प्लान क्या है यह कंपनी किस प्रकार से काम करती है और इस कंपनी को ज्वाइन करने के फायदे क्या हो सकते हैं हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपके मन में इस टॉपिक के प्रति किसी भी प्रकार का सवाल है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।