Top Direct Selling Companies In India

Direct selling companies in india: नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा Business Model है | जिसमे लोग एक Prasimitic Structure के रूप में शामिल होती है और किसी कंपनी के Product बेचते है | इस Network का हर Member Independent sales representative होता है इस network में जुड़ने वाले लोगो को Product बेचने पर एक Fix Commission मिलता है| जब भी वे Product बेचते है या फिर उनके द्वारा जोड़ा गया नया Member Product Sale करता है तो इस Business Model में हर Participent को IBO कहा जाता है | यानि Independent Business Oweners क्योकि ये अपने Business को खुद Promote करते है | Network Marketing के जरिये Product को Direct Consumer तक पहुचायाँ जाता है | यानि Direct Sale की जाती है |

Top MLM Company In India (Direct Selling Companies In India)

Establishment Company Company’s Name Founder 
09 November 1959 Amway American Network Marketing Company Richard Devos & Jay Van Andel 
02 June 2004 Vestige One Of The Best Indian Network Marketing Gautam Ball, Deepak Sood & Kan War Bir Singh 
13 August 2013 MI Lifestyle Indian MLM Company Parveen J. Chandan 
Started In 1967 Oriflame Switzerland MLM Company Jones Af Jochnick, Robert Af Jochnick & Bengt Heleston 
Started In 1978 Forever Living American MLM Company Rex Maughan 
Found In 1886 Avon Foreign MLM Company David H. Mcconnell 
Started In  1980 Herbalife Nutrition Foreign MLM CompanyMark R. Hughes 
07 November 2016 Naswiz Indian MLM Company Santosh Kumar, Chandrakar & Manish Nanda 
12 July 1973 Modicare Indian MLM Company Samir Modi 
14 December 2000 Safe Shop Indian MLM Company Akbal Ali Khan & Sudhir Kumar Gupta 

India network marketing company

Amway Company 

यह एक American Network Marketing Company है इसकी स्थापना 9 नवम्बर 1959 को हुई थी | इसके Founder Richard Devos और Jay Van Andel है | यह कंपनी बहुत बड़ी कंपनी है| जैसे कम्पनियां फैली हुई होती है | यह बाकि कंपनियों की तरह फैली हुई कंपनी नही है | इसके Products पूरी World में फैले हुए है | ज्यादातर लोग आजकल ऑनलाइन शोपिंग करना पसंद करते है| इसलिए आजकल सभी काम ऑनलाइन ही किये जाते है | इसमें ऑनलाइन काम भी किया जा सकता है |यह एक आमदनी का भी स्त्रोत है |इसे समझ कर इसमें काम करके हम पैसे भी कमा सकते है | जैसे Product खरीद कर उनको Sale करके आदि |

 इसमें 5 तरह की Category के Product आते है |

  • Amway Nutritions & Wellness.
  • Amway Homecare Products.
  • Amway Beauty Products.
  • Amway Personal Care Products.
  • Amway Cookware Products.

Vestige Company 

यह One Of  Best Indian Network Marketing कंपनी है | इसकी स्थापना 02 June 2004 में हुई | इसके Founder Gautam Ball, Deepak Sood और Kanwar Bir Singh है | Vestige एक Networking Marketing Company है जो की Direct Selling के लिए जानी जाती है | Vestige ISO 9001-2015 Certified कंपनी है | जिसका मतलब है की यह गैर क़ानूनी कंपनी नही है | शुरू में इसने पांच हजार Products से शुरुआत की और आज इसकी Demand इतनी ज्यादा हो गयी है की जगह जगह इसी के Products फैले हुए है | इसके Products कुछ इस प्रकार से है –

  • Health Care 
  • Water Purifier 
  • Air Purifier 
  • Health Supplements 
  • Ayurveda
  • Health Food 
  • Home Care 
  • Personal Care 
  • Women Hygiene 
  • Oral Care 
  • Colour Cosmetics 
  • Premium Skin Care 
  • Men’s Grooming
  • Agri Products
  • Natural Products
  • Health & Hygiene

MI Lifestyle Company 

यह  Indian MLM Company है | इसकी स्थापना 13 August 2013 को हुई थी |

इसके Founder Praveen J. Chandan जी है | यह एक P.V.T  L.M.T  कंपनी है | MI Lifestyle एक इंडिया की Leading Direct Selling, Network Marketing Company है| MI का पूरा नाम MI Lifestyle Marketing Global Private Limited है | MI Lifestyle Corporate MCA के साथ Registered है | MI Lifestyle Marketing पिछले लगभग 8 सालो से सफलतापूर्वक काम कर रही है | MI Lifestyle Marketing India top Selling कंपनियों में से एक है | इसके जो Products है वो 4 , 5 तरह की Category में आते है |  

  • Health Care Products
  • Personal Care Products
  • Agro Care Products
  • Grocery Products Etc.

Oriflame Company

 यह एक Switzerland MLM Company है | जिसकी स्थापना 1967 में Jones Af Jochnick, Robert Af Jochnick और Bengt Heleston तीनो ने मिलकर की थी |

Oriflame Direct Selling में भारत सहित 60 से ज्यादा देशों में काम करने वाले ओरिफ्लेम एक प्रसिद्ध कंपनी है ओरिफ्लेम के एक अंतरराष्ट्रीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है| ओरिफ्लेम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामों से MCA के अंतर्गत रजिस्टर्ड है और इसका हेड ऑफिस दिल्ली में मौजूद है| ओरिफ्लेम भारत में लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में से एक है| 

  • Personal Care Products 
  • Skin Care products 
  • Cosmetic Products Etc.

Forever Living Company

यह एक American MLM Company है | इसकी स्थापना 1978 में Rex Maughan ने की थी | Forever Living एलोवेरा और मधुमक्खी पालन से बने प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी  आज दुनिया की सबसे प्रसिद्ध सेलिंग कंपनियों में से एक है| Forever Living के ज्यादातर प्रोडक्ट हेल्थ न्यूट्रिशन और कॉस्मेटिक के हैं Forever Living सबसे बड़े एलोवेरा प्लांट का दवा भी करती है | 25 जनवरी 2011 को FLP भारत में MCA के अंतर्गत रजिस्टर्ड है और यह निकल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में से एक है| 

  • Health Care Products
  •  Nutrition Products
  • Skincare Products
  • Personal Care Products 

Avon Company

यह एक Foreign MLM Company है | इसकी स्थापना 1886 में हुई थी | इसके संथापक का नाम David H. Mcconnell है | Avon  एक इंटरनेशनल नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो 130 से अधिक वर्षों से दुनियाभर में क्वालिटी ब्यूटी प्रोडक्ट प्रदान कर रही है कंपनी का मिशन महिलाओं को आतम सशक्तिकरण उद्यमिता और सामाजिक कल्याण के लिए तैयार करने के लिए समर्पित है | यह कंपनी पूरी दुनिया में सबसे पुरानी और विश्वासनीय है | अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है इस कंपनी का बिजनेस बहुत बड़ा है और यह दुनिया के 150+ देशों में मौजूद है तो सभी दिशा निर्देशों का एक साथ पालन करती है |

  • Skin Moisturiser
  • Lip colour
  • Personal Fragrance
  • Eye Care
  • Hair Care
  • Nail Care Etc.

Herbalife Nutrition Company

यह एक Foreign MLM Company इसकी स्थापना 1980 में हुई थी | इसके संस्थापक  Mark R. Hughes है | डायरेक्ट सेलिंग और हेल्थ केयर प्रोडक्ट की बिक्री के साथ लगने वाली कंपनी लोकेशन में भारत सहित 90 से ज्यादा देशों में अपनी पहचान बनाना है| इस  कंपनी की शुरुआत कुछ और मिशन से हुई थी और अब अलग मुकाम पर आ गई है| लेकिन इसका सफ़र इतना आसान नहीं रहा है और आज भी हर Herbalife सवालों के घेरे में है|

Herbalife Afresh, Formula 1 Formula 2 Shake इसके मुख्य उत्पाद है |

  • Health care products
  • Personal care products
  • Wellness product
  • Herbal care products Etc.

Naswiz Company

यह एक Indian MLM Company है | इसकी सथापना 7 नवम्बर 2016 में हुई थी | इसके Founder Santosh Kumar, Chandrakar और  Manish Nanda है | Naswiz एक प्रोडक्ट बेस्ट नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है | आज से 18 साल पहले शुरू हुई है | इसमें आपको प्रोडक्ट देखना है और नेटवर्क बनाकर काम करना है यह प्लान बिल्कुल सेफ शॉप प्लान की तरह ही है | यह भी बाइनरी प्लान की तरह इसमें भी आप को शेर बनने पर इनकम से मिलती है|

  • Personal Care Products 
  • Garments 
  • Cosmetic Products 
  • Health Care Products Etc.

Modicare Company

यह एक Indian MLM Company है | जो अपने प्रोडक्ट को कंजूमर तक पहुंचाती है इसकी स्थापना 12 जुलाई 1973 में Samir Modi ने की थी | समीर मोदी देश के जाने-माने उद्योगपति श्री के के मोदी के पुत्र समीर मोदी का जन्म 15 दिसंबर 1969 में हुआ था वह मोदी इंटरप्राइजेज एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर है जिसकी स्थापना उनके दादा गुर्जर मल  मोदी ने 1933 में की थी | जहां पहले मात्र 1  सेंटर 7 प्रोडक्ट 400 कांस्टेंट   के साथ खुलने वाली यह कंपनी आज 40 सेंटर  के साथ 2700 शहरों में अपने लाखों कांस्टेंट के साथ बहुत तेजी से काम कर रही है |

  •  Hair Care Products
  • Skin Care Products 
  • Beauty Care Products 
  • Personal Care Products Etc. 

Safe Shop Company 

यह एक Indian MLM Company है | इसकी स्थापना 14 दिसंबर 2000 को हुई थी |

इसके संस्थापक Akbal Ali Khan और Sudhir Kumar gupta है | Safe Shop एक इंडियन डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी भी कहा जा सकता है Safe Shop  कंपनी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नाम Safe & Secure ऑनलाइन मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड है| ये MCA  के अंतर्गत रजिस्टर्ड है Safe Shop  कंपनी का हेड ऑफिस 1/24 जनकपुरी न्यू दिल्ली में है|

  • Personal Care Products 
  • Cosmetic Products 
  • Grocery Products 
  • Skincare Products Etc.

Direct Selling Companies In India

डायरेक्ट सेलिंग एक नॉन- रिटेल सेटिंग में एक बिजनेस मॉडल है जैसे घर,ऑनलाइन या अन्य स्थानों पर जहां लोग सीधे ग्राहक को उत्पाद या सेवाए  बेचते हैं | इस मॉडल में डिस्ट्रीब्यूटर अंतिम ग्राहक को उत्पाद बेचकर आय अर्जित करते हैं डायरेक्ट सेलर अपनी बिक्री क्षमता बढ़ाने के लिए अपनी बिक्री टीम में शामिल होने के लिए दूसरे लोगों को भी नियुक्त कर सकते हैं |

डायरेक्ट सेलिंग मैं मुख्य मॉडल सिंगल लेवल मार्केटिंग और मल्टी लेवल मार्केटिंग है| सिंगल लेवल मार्केटिंग में डायरेक्ट सेलर निर्माता से उत्पाद खरीद कर और सीधे अंतिम ग्राहक को बेचकर पैसा कमाता है मल्टी लेवल मार्केटिंग में जिसे नेटवर्क मार्केटिंग भी कहा जाता है डायरेक्ट सेलर डायरेक्ट सेल्स दोनों से पैसा कमा सकता है और कमीशन कमाने के लिए एक नए डायरेक्ट सेलर को नियोजित कर सकता है|

 आधुनिक डायरेक्ट सेलिंग में आमने-सामने प्रदर्शनों पार्टी योजनाओं और इंटरनेट बिक्री के माध्यम से की गई बिक्री शामिल है पार्टी प्लेन की बिक्री का मतलब संभावित ग्राहकों के एक समूह को एक साथ इकट्ठा करना और उन्हें उत्पाद पेश करना है|

India Network Marketing Company List

Amway American Network Marketing Company 
Vestige One Of  Best Indian Network Marketing 
MI Lifestyle Indian MLM Company 
Oriflame Switzerland MLM Company 
Forever Living American MLM Company 
Avon Foreign MLM Company 
Herbalife Nutrition Foreign MLM Company
Naswiz Indian MLM Company 
Modicare Indian MLM Company 
Safe Shop Indian MLM Company 

FAQ

India’s top Network Marketing Company

Amway Company को सबसे अच्छी मारकेटिंग कंपनी माना जाता है | यह एक American Network Marketing Company है इसकी स्थापना 9 नवम्बर 1959 को हुई थी | इसके Founder Richard Devos और Jay Van Andel है |

भारत में कुल कितने नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है?

भारत में कुल 10  नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है|

भारत में 10 नेटवर्क मारकेटिंग कंपनियों के नाम कौन से है?

Amway Company.
Vestige Company.
MI Lifestyle Company. 
Oriflame Company.
Forever Living Company.
Avon Company.
Herbalife Nutrition Company.
Naswiz Company.
Modicare Company
Safe Shop Company.

क्या भारत में नेटवर्क मार्केटिंग बैन है?

भारत में सभी Company क़ानूनी है |

नंबर 1 डायरेक्ट सेलिंग कंपनी 2022 कौन है?

Amway Private Limited Company.

Leave a Comment