Top 9 Canva Alternative Online Tools In Hindi

एक अच्छा blogpost तभी बनता है जब content के साथ कोई image भी मौजूद हो। इमेज के इस्तेमाल से कंटेंट high quality बनता है जिसे लोग देखना पसंद करते है। इन इमेज को बनाने के लिए ऑनलाइन कई टूल्स है।जब भी ऑनलाइन डिजाइनिंग टूल्स की बात होती है तो सबसे पहला नाम Canva का ही आता है।

ऐसा इसलिए क्योंकि Canva का इस्तेमाल वो लोग भी आसानी से कर सकते है जिन्हे graphic designing की समझ नही होती है। इसमें दिए गए सभी फीचर्स को इस्तेमाल करना बहुत आसान है। लेकिन मार्केट में कई canva alternative भी है जिसमें आप डिजाइनिंग कर सकते है।

अब ये ऑनलाइन टूल्स कौन कौन से है? ये जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना पड़ेगा तभी पूरी जानकारी पता चलेगी।

तो चलिए जानते है उन सभी canva alternative के बारे में की उसमें क्या क्या फीचर्स और एडिटिंग ऑप्शन देखने मिलते है।

Top 9 Canva Alternative In Hindi

इसमें हम जानेंगे canva के सबसे अच्छे alternative के बारे में जिसको आप canva के स्थान पर इस्तेमाल कर सकते है अपनी डिजाइनिंग के लिए।

Crello

हमारी लिस्ट में पहला canva alternative है Crello. यह काफी लोकप्रिय डिजाइनिंग टूल में से एक है, जो दिखने बहुत हद तक canva के जैसा ही दिखता है। इसमें डिजाइनिंग शुरू करने के लिए पहले आपको इसमें अपने ईमेल से अकाउंट बनाना होता है। इसमें कई सारी इमेज टेम्पलेट मौजूद है जिससे डिजाइनिंग के कार्य में बहुत आसानी होती है।

इंस्टाग्राम पोस्ट, यूट्यूब थंबनेल, फेसबुक कवर फोटो, इत्यादि बहुत प्रकार के टेम्पलेट देखने मिल जाते है। जिनमें से किसी को भी सेलेक्ट करके डिजाइन कर सकते है।यह पर एक शानदार इमेज डिजाइन करने के अनगिनत विकल्प मिल जाते है।

अपने अनुसार किसी को भी चुन कर इमेज एडिट कर सकते है। यदि आप अपने फोन से इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो इसकी भी सुविधा है। गूगल प्ले स्टोर से Crello ऐप डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है। इसमें लगभग 25,000 से अधिक image templates और 9,000 animated templates देखने मिल जाते है जो की हमेशा नया नया और भी टेम्पलेट जुड़ते जाते है।

फ्री प्लान में आप हर महीने 5 design डाउनलोड कर सकते है, उसके बाद प्रीमियम प्लान की ओर जाना पड़ेगा।

Fotoram

एक और शानदार image editing tool जिसके द्वारा फोटो को एडिट, collage, आदि कई प्रकार के डिजाइनिंग कार्य किया जा सकता है। इसके साथ ही image को resize, crop, brightness adjust, vignette effect, और कई फीचर्स के ऑप्शन दिए गए है।

Fotogram एडिटिंग टूल का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री है। आप इसमें बिना sign up या account बनाए भी इमेज को एडिट करके डाउनलोड कर सकते है। इस ऑनलाइन टूल को जरूर इस्तेमाल करके देखे, क्योंकि इसमें मौजूद उपयोगी फीचर्स आपके इमेज को बेहतरीन बना देती है।

Snappa

यह भी एक बहुत अच्छा ऑनलाइन इमेज एडिटिंग टूल्स है जो आप canva alternative में इस्तेमाल कर सकते है। इस टूल में 6,000 से अधिक image template है। यदि आपको इमेज में कोई text add करना है तो इसके लिए 200 से अधिक अलग अलग प्रकार के fonts दिए गए है, और इसमें से कोई fonts आपको अच्छा न लगे तो custom fonts add करके का भी विकल्प मौजूद है।

हर महीने 3 इमेज को आप फ्री में एडिट करके डाउनलोड कर सकते है उसके बाद यदि और डाउनलोड करना है तो snappa का प्रीमियम प्लान खरीदना पड़ेगा। प्रीमियम प्लान में दो ऑप्शन है जिसमें पहले की कीमत $10 प्रति माह और दूसरे की $20 प्रति माह है।इस टूल का इंटरफेस यूजर फ्रेंडली है जो इसे उपयोग करने में और भी आसान बना देता है।

Designbold

यह एक freemium ऑनलाइन graphic designing tool है जो फ्री और paid दोनो ही version में उपलब्ध है।इसके अंदर कई सारे stock photo के कलेक्शन मिल जायेगे जिसका इस्तेमाल आप अपने इमेज को एडिट करने में कर सकते है। वह लोग जिन्हें ग्राफिक डिजाइनिंग की अधिक जानकारी नही है वो भी इस ऑनलाइन टूल की मदद से तरह तरह के डिजाइन बना सकते है।

Designbold टूल को इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको अपने ईमेल आईडी से अकाउंट बनाना पड़ता है। कई सारे सोशल मीडिया के pre made टेम्पलेट देखने मिल जाते है जिसे सिर्फ आपको अपने अनुसार एडिट करना है।

Visme

यदि आप एक ऐसे टूल की तलाश में है जिससे की आप infographics बना सके तो Visme को एक बार जरूर इस्तेमाल करे। Infographic बनाने के कई editing elements, fonts style, इत्यादि यहां देखने मिल जाते है। कई सारे infographic के template भी है। इसके साथ ही powerpoint से डाटा Import या export करने का भी फीचर मौजूद है।

यदि आपकी डिजाइनिंग की टीम है तो ऐसे में यह टूल काफी सही रहेगा। पहले 5 प्रोजेक्ट तक इस्तेमाल करना फ्री है उसके बाद यदि प्रीमियम प्लान की तरफ जाते है तो उसमें 2 प्लान चुनने का विकल्प मिलता है।पहले प्लान का नाम Standard है जिसकी कीमत $25 प्रति माह है वही Business प्लान में $49 प्रति महीना लगता है।

Also Read : Game Developer kaise bane ?

Pixlr X

जब आप इस ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल करेंगे तो ये बिल्कुल दिखने में photoshop के जैसा लगेगा। इसमें इमेज एडिट करने के कई फीचर्स दिए हुए है जो आपकी डिजाइनिंग कार्य को आसान बनाती है।इसके फ्री प्लान में सभी basic editing tool का इस्तेमाल कर सकेंगे लेकिन उपयोग करते दौरान कई बार ads भी देखने मिलते है यदि आप फ्री version इस्तेमाल करते है।Premium प्लान के लिए हर महीने $7.99 देना पड़ता है जिसमें कई icons, stickers, मिलता है।

इसके अलावा वीडियो ट्यूटोरियल भी दिया जाता है। इसके आखिरी प्लान में जिसका नाम Creative Pack है उसमें $29.99 प्रति माह लगता है। इस प्लान में कई सारे professional templates और stickers collection देखने मिल जाता है, जिससे एडिटिंग में आपको मदद मिलेगी।

Animaker

यह टूल खासकर की उन लोग के लिए बनाया है जिन्हे ग्राफिक डिजाइनिंग की समझ नही है और उनको टूल इस्तेमाल करने नही आता है।यदि आपको animation create करना है तो Animaker tool के इस्तेमाल से ऐसा कर सकते है। इसमें short video, GIFs, इत्यादि एडिट करना आसान रहता है।

कई professional templates और animated characters, icons, video, आदि का कलेक्शन मौजूद है जो आपकी मदद करता है एक animated वीडियो बनाने में। इसके फ्री में आप 5 वीडियो हर महिना डाउनलोड कर सकते है जिसमें watermark रहेगा।

Fotor

एक और शानदार canva alternative जिसके अंदर ढेर सारे डिजाइनिंग फीचर्स मिलते है। यदि आपको सोशल मीडिया मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब के लिए image design करना है तो इसके लिए अलग अलग प्रकार के templates है। Image का background हटाना हो, rotate या crop करना हो सभी काम इसके द्वारा संभव है। लगभग 100 से अधिक फोटो effect देखने मिलता है। इसके प्रीमियम version में दो प्लान मिलता है

Fotor Pro – इस प्लान में आपको 200 से अधिक photo effect और photo collage layout के साथ 100,000 से ज्यादा templates मिलता है।

Fotor Pro + – इस प्लान के अंदर 300 से अधिक fonts style, 100 से ज्यादा photo frame मिलता है। और सबसे अच्छी बात यह है की इसमें ad free का फीचर्स भी मिलता है जिससे कार्य के दौरान बार बार tool में ads नही दिखाई देंगे।

Adobe Express

Adobe express में हजारों professional templates और stock photos का collection मिलता है।

आज आपने क्या सीखा ?

इस आर्टिकल में canva alternative के सभी ऑनलाइन डिजाइनिंग की जानकारी बताई है, जिसको पढ़कर आपको बहुत सारी टूल्स के बारे में पता चला होगा।अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो अपने अपने दोस्तो के साथ शेयर करना भूले ताकि उन्हें भी यह जानकारी पता लग सके।

Leave a Comment